Homeउत्तराखण्ड न्यूजGROUND REPORT: मनसा देवी हादसा, चश्मदीदों ने बयां किए खौफनाक मंजर, हुए...

GROUND REPORT: मनसा देवी हादसा, चश्मदीदों ने बयां किए खौफनाक मंजर, हुए कई खुलासे


हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार मनसा देवी में भगदड़ हादसे की जांच की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि भगदड़ का कारण पैदल सीढ़ी मार्ग पर करंट फैलने की अफवाह को बताया गया है. दूसरी तरफ हादसे के चश्मदीदों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. ईटीवी भारत ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर परिसर में सुबह करीब 8 से 8:30 बजे के करीब भगदड़ की स्थिति पैदा हुई. चश्मदीदों के मुताबिक उस दौरान मार्ग पर करीब एक हजार लोग चल रहे थे. क्योंकि मार्ग काफी संकरा है और उसी मार्ग से लोग मंदिर के लिए जा भी रहे थे और मंदिर से दर्शन कर लौट भी रहे थे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय मौके पर हजार से 1500 लोग थे. उनमें से कुछ बच्चे भी मौजूद थे.

चश्मदीदों ने बताया हादसे के दौरान का मंजर (VIDEO-ETV Bharat)

मौके पर मौजूद लोग घटना को लेकर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं. कोई भीड़ ज्यादा होने का कारण, भगदड़ को मान रहा है. जबकि कुछ लोग मार्ग पर मौजूद विद्युत मीटर से शॉर्ट सर्किट होने के बाद भगदड़ की स्थिति पैदा होना बता रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत ने मौके पर मौजूद विद्युत मीटर का भी जायजा लिया. जहां जानकारी हुई कि मीटर से निकले हुए दो तार टूटे हुए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि मार्ग पर शॉर्ट सक्रिट होने से करंट दौड़ा. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि मीटर से शॉर्ट सक्रिट हुआ. इससे बच्चों के साथ मौजूद लोगों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद भागने में कई लोग गिरे और दबते चले गए.

संकरे रास्ते में फंसी भीड़: वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भीड़ एक संकरे रास्ते में फंस गई. जैसे-जैसे श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर की ओर ऊपर चढ़ाई कर रहे थे. अचानक कुछ लोगों ने तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश की. इससे बैलेंस बिगड़ा, कुछ लोग फिसले और देखते ही देखते भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी में कई लोग नीचे गिर पड़े और अन्य लोग उनके ऊपर गिरते गए, जो कि लोगों के मौत का कारण बना.

भीड़ बढ़ने पर वन-वे रहता है मार्ग: मनसा देवी का मंदिर और मार्ग राजाजी नेशनल पार्क के अतर्गत आता है. लिहाजा, घटना के कुछ समय बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. राजाजी नेशनल पार्क के क्षेत्रीय वार्डन अजय ने बताया कि हादसा का मुख्य कारण मंदिर प्रांगड़ में भीड़ बढ़ना बताया जा रहा है. मंदिर का मार्ग संकरा है. अक्सर भीड़ बढ़ने पर मार्ग श्रद्धालुओं के लिए वन-वे के रूप में प्रयोग किया जाता है. लेकिन किन कारणों से हादसा हुआ, इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल मार्ग को सील कर दिया गया है.

फिलहाल घटना के बाद मनसा देवी मंदिर पर मौजूद दुकानों को प्रशासन ने बंद करा दिया है. यात्रा को भी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रोक दिया गया है.

वहीं सीएम धामी ने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच का जिम्मा हरिद्वार एसडीएम जितेंद्र कुमार को सौंप दी गई है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.

मृतकों की जानकारी

  • आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, उम्र 12 वर्ष, निवासी-सौदा बरेली उत्तर प्रदेश.
  • विशाल पुत्र नंदन सिंह, उम्र-19 वर्ष, निवासी धनौरी स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश.
  • विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, उम्र 18 वर्ष ग्राम विलासपुर थाना – विलासपुर कैमरी रोड़ नगलिया कला मजरा रामपुर उत्तर प्रदेश.
  • विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वसुवाखेरी काशीपुर उत्तराखंड
  • वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मीहतलवाद, जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश.
  • शान्ती पानी रामभरोसे बदायूं उत्तर प्रदेश.

घायलों का विवरण:

  • इन्द्र पुत्र महादेव निवासी रिसालू रोड़ पानीपत.
  • दुर्गा देवी पत्नी श्री निर्मल, उम्र 60 वर्ष, निवासी दिल्ली.
  • शीतल पुत्र, उम्र-17 वर्ष, तेजपाल निवासी रामपुर उत्तरप्रदेश.
  • भूपेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल, उम्र 16 वर्ष, जिला बदायूं.
  • अर्जुन पुत्र सूरज, उम्र 25 वर्ष, निवासी सिविल लाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश.
  • कुमारी कृति पुत्री उमेश शाह, उम्र 6 वर्ष, मोतीहारी विहार.
  • राज कुमार पुत्र निदेश शाह, उम्र 14 वर्ष, मोतिहारी विहार.
  • अजय पुत्र संजय, उम्र 19 वर्ष, बडियारपुर विहार.
  • रोहित शर्मा, पुत्र कमलेश शर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी जिला मैनपुरी.
  • विकास पुत्र प्रेमपाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी बरेली कैण्ट उत्तर प्रदेश.
  • काजल पुत्री अर्जुन, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिविल लाईन मुरादबाद.
  • अराधना कुमारी पुत्री विनोद शाह, 5 1/2 वर्ष निवासी भागलपुर विहार.
  • विनोद शाह पुत्र रोहित शाह, उम्र 35 वर्ष, भागलपुर विहार.
  • निर्मला पत्नी पंकज कुमार, उम्र 30 वर्ष शीशगढ़ बरेली.
  • विशाल पुत्र छेदा लाल, उम्र 21 वर्ष रामपुर.
  • अनुज पुत्र अर्जुन, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश.
  • एकांक्षी पुत्री संजीव कुमार, उम्र-4 वर्ष, धामपुर उत्तर प्रदेश.
  • संदीप पुत्र रमेश कुमार, उम्र-25. मुरादाबाद उत्तर प्रदेश.
  • रोशन लाल पुत्र एवं पता अज्ञात.
  • दीक्षा पत्नी निवासी रामपुर.
  • अजय कुमार पुत्र सहदेव कुमार, उम्र 18 वर्ष, निवासी मुंगेर विहार.
  • मनोज सना पुत्र भूरिया, उम्र-30 वर्ष, जिला बरेली उत्तर प्रदेश.

ये भी पढ़ें:

एक नजर