देहरादून: भूमि धोखाधड़ी में शामिल बाप-बेटे को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में बंधक भूमि को एक करोड़ 26 लाख रुपए 50 हजार रुपए की बेच कर धोखाधड़ी की गई थी. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि वर्णित अग्रवाल निवासी विष्णु विहार नियर इनफील्ड स्कूल विकास नगर ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें अपना रोजगार लगाने के लिए जमीन की आवश्यकता थी. उनके परिचित विजय सिंह परमार द्वारा उन्हें कुआं वाला क्षेत्र में भूमि होने की बात बताते हुए उनकी मुलाकात भूमि के मालिक अमरीश कुमार ओबेरॉय, प्रणव ओबेरॉय और श्रवण ओबेरॉय से करवाई गई थी.अमरीश ओबरॉय, प्रणव ओबरॉय और श्रवण ओबरॉय ने उन्हें भूमि की एक फर्द उपलब्ध करते हुए भूमि पर किसी प्रकार का बैंक लोन अथवा विवाद न होने की बात बताते हुए उनसे भूमि का सौदा 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपए में किया. साथ ही तय रकम को उनसे प्राप्त करते हुए उनके पक्ष में भूमि का विक्रय पत्र संपादित उनके नाम पर भूमि की रजिस्ट्री करवा दी.
रजिस्ट्री होने के बाद उनके द्वारा जब भूमि के दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया गया तो उन्हें जानकारी हुई कि भूमि पर अमरीश ओबेरॉय, प्रणव ओबरॉय और श्रवण कुमार ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया गया है. साथ ही आरोपियों ने फर्जी तरीके से उन्हें भूमि की फर्जी फर्द उपलब्ध कराई गई और सोची समझी साजिश के तहत आरोपियों ने उन्हें दी गई रकम को हड़प लिया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया है कि मुकदमे में जांच की गई और मिले सबूतों के आधार पर आरोपी अमरीश ओबेरॉय और उसके बेटे प्रणव ओबेरॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.
पढ़ें-करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, निवेश के नाम पर लोगों को बनाता था शिकार