Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में आज भी बारिश का अलर्ट, बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से...

उत्तराखंड में आज भी बारिश का अलर्ट, बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से मुसीबत


बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अफसर

आपदा में सतर्कता को देखते हुए टिहरी गढ़वाल की डीएम नितिका ने अफसरों और कर्मचारियों से बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने से मना किया है. उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ करने पर अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है. आपदा और कांवड़ यात्रा को लेकर टिहरी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक ली. उन्होंने उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जिले में सभी तैयारियां पूरी करें और रेड अलर्ट को देखते हुए सभी मार्गों पर जेसीबी तैनात कर दें. रिस्पोंस टाइम कम से कम रहे. डीएम नितिका ने यह भी निर्देश दिए कि जो भी लोग संवेदनशील जगह पर रह रहे थे, उन्हें सुरक्षित जगह पर पहले ही शिफ्ट कर दिया है. घनसाली में 24 परिवार और टिहरी में 8 परिवारों को सेफ चिन्हित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है. सभी तहसील स्तरों पर सभी कंट्रोल रूम कर्मियों को एक्टिव रहने के निर्देश भी दे दिए हैं.

एक नजर