चमोली: उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर से धरती डोली है. चमोली जनपद में बीती रात 2:44 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए और भूकंप की गहरी 10 किमी तक थी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थानों को खोजने लगे. भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है. भूकंप से जिले में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. जबकि पूर्व में भी कई बार सीमांत जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा तिब्बत, म्यांमार, अफगानिस्तान, और तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप आते ही घरों से बाहर निकले लोग: उत्तराखंड के चमोली में बीती रात 2:44 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.अभी तक भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं है. चमोली में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है. लेकिन जिस तरह से प्रदेश के इन क्षेत्रों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं उसे लोग जरूर सहमे हुए हैं. हालांकि, वैज्ञानिक पहले ही इस बात पर जोर दे चुके हैं कि पिछले 500 सालों में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है और वर्तमान समय में इस चक्र में हम मौजूद हैं जब कोई बड़ा भूकंप आ सकता है.
पहले भी महसूस किए गए भूकंप के झटके: उत्तराखंड में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को सिस्मिक जोन 4 और 5 में रखा गया है. खासर उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जिले में कुछ दिनों के अंतराल में ही भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं. हाल ही में उत्तरकाशी जिले में भूकंप का झटका महसूस हुआ था. उत्तराखंड में पिछले 30 दिनों के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.
चमोली में पहले आ चुका बड़ा भूकंप: अल्मोड़ा जिले में 6 जुलाई को शाम 4:41 बजे 3.4 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था. 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में 3.2 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था. इसके साथ ही चमोली जिले बीती रात 3.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया है. पिछले 15 दिन के भीतर दूसरी बार चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. बता दें कि चमोली जिले में साल 1999 में 6.6 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी.
पढ़ें: