विपक्षी सांसदों का व्यवहार देश देख रहा है: कंगना रनौत
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्षी सांसदों के रवैये पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष की कुछ जिम्मेदारियां होती हैं. देश संसद में उनके व्यवहार को देख रहा है. वे सदन में अनावश्यक हंगामा करके लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटते हैं. वे रोज वेल में घुस जाते हैं. मंत्री रोज पूरी तैयारी से आते हैं, लेकिन वे किसी को मुद्दों पर बोलने नहीं देते.’