रोहित कुमार सोनी, देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र की तिथियां और स्थान का निर्धारण हो चुका है. 19 अगस्त से 22 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण कै भरासैंण स्थित विधानसभा भवन में मानसून सत्र आहूत किया जाएगा, लेकिन अभी तक संसदीय कार्य मंत्री का चयन नहीं हो पाया है.
मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज: दरअसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही संसदीय कार्य मंत्री का पद खाली है. ऐसे में आगामी विधानसभा मानसून सत्र से पहले सरकार को संसदीय कार्य मंत्री का चयन करना है. इसी बीच धामी मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है.
संसदीय कार्य मंत्री चयन पर सियासत! (वीडियो- ETV Bharat)
दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. जिसके चलते संभावना की जताई जा रही है कि धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं भी हुई होंगी. वर्तमान समय में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट इसलिए भी हो रही है, क्योंकि मानसून सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री का चयन किया जाना है.
भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन (फोटो- ETV Bharat)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते एक महीने के भीतर दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. इन दौरों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की. ऐसे में ये मुलाकातें मंत्रिमंडल विस्तार की दिशा में काफी अहम मानी जा रही हैं.

उत्तराखंड विधानसभा परिसर (फोटो- ETV Bharat)
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री के चयन के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि सीएम धामी जल्द ही संसदीय कार्यमंत्री की घोषणा कर देंगे. खास बात ये है कि विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण में होने जा रहा है, जिसके लिए वो मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी दे रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. अभी सदन की कार्यवाही शुरू होने में एक महीने का समय है. ऐसे में जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री की घोषणा करेंगे.‘

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान (फोटो- ETV Bharat GFX)
भले ही मानसून सत्र अगस्त महीने में 19 तारीख से शुरू होने जा रही हो, लेकिन अभी से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. विपक्षी दल कांग्रेस भी मंत्रिमंडल के विस्तार को ‘बीरबल की खिचड़ी’ बताता नजर आ रहा है. वहीं, मानसून सत्र की तिथियों और स्थान का निर्धारण हो जाने के बावजूद भी संसदीय कार्य मंत्री का चयन न हो पाने पर कांग्रेस ने सवाल उठने शुरू कर दिए हैं.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का कहना है कि ‘धामी मंत्रिमंडल का विस्तार ‘बीरबल की खिचड़ी’ बन कर रह गया है, जो पिछले 4 साल से पक नहीं पा रही है. बीजेपी के भीतर ही इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि किन विधायकों को मंत्री बनाया जाए? यही वजह है कि मंत्रिमंडल विस्तार बार-बार टलता जा रहा है.‘

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का बयान (फोटो- ETV Bharat GFX)
उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद यह संभावनाएं जताई जा रही है कि अब जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वर्तमान समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके चलते माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है.

गैरसैंण (फोटो- ETV Bharat)
आगामी 19 अगस्त से विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री का चयन किया जा सकता है. फिलहाल किन नेताओं को धामी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और किस मंत्री को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी मिलती है, यह देखने वाली बात होगी?
ये खबरें भी पढ़ें-