Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में दरका पहाड़, लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो आया सामने

उत्तराखंड में दरका पहाड़, लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो आया सामने


पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. बारिश की वजह से पहाड़ों पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. पिथौरागढ़ जिले से लैंडस्लाइड का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 20 सेकंड में पूरा पहाड़ भरभरा कर गिर गया.

पहाड़ के भरभरा कर गिरने से जो वीडियो सामने आया है, वो पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके का बताया जा रहा है, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. जानकारी के मुताबिक आठ जुलाई दोपहर को बुई पातों मिलम रोड में भारी चट्टान टूट कर गिर गई थी. चट्टान टूटने की वजह से रोड पूरी तरह से बंद हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी.

उत्तराखंड में दरका पहाड़ (ETV Bharat)

सामरिक दृष्टि से भी ये सड़क बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं सड़क भारत को चीन बॉर्डर से जोड़ती है. हालांकि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) सड़क को खोलने का प्रयास कर रहा है. कल तक मार्ग खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस रोड के बंद होने से सड़क क्षेत्र के करीब पांच दर्जन गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सोमवार रात को चमोली जिले में भारी बारिश हुई थी, जिससे इलाके में आपदा जैसे हालात बन गए थे. बरसाती गदेरों का पानी और मलबा घरों में घुस गया था.

पढ़ें—

एक नजर