देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. मानसूनी बारिश जमकर कहर बरपा रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है.
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जनपदों के अनेक स्थानों और प्रदेश के अन्य जिलों के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. राज्य के देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ तेज दौर की बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. जबकि पहाड़ी जिलों में कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का दौर शुरू हो सकता है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है. अधिकतम तापमान 32°C के लगभग रहने की संभावना है.
गौर हो कि प्रदेश में लगातार बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं बीते दिनों प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय और प्राइवेट स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया था. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भारी बारिश से पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है. पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रही है.
पढ़ें-हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक स्कूलों की रहेंगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश