Homeउत्तराखण्ड न्यूजकांग्रेस ने जारी की जिला पंचायत प्रत्याशियों की एक और सूची, देखिए...

कांग्रेस ने जारी की जिला पंचायत प्रत्याशियों की एक और सूची, देखिए जिलेवार नाम


देहरादून: उत्तराखंड में गांव की सरकार बनाने को लेकर सरगर्मियां तेज है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने चमोली, टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिला पंचायत प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.

चमोली जिले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के नाम: चमोली में जिला पंचायत क्षेत्र ढाक से राजमती देवी, उर्गम से लवली चौहान, देवर खडोरा से जयप्रकाश पंवार, पिंलंग से विपिन फर्स्वाण, सलना से सुनीता रडवाल, रानौ से वरुण रावत, जाख से राजेश्वरी नेगी, सिमली से विक्रम कठैत, मलसी से कामेश्वरी देवी, कोठा से सुरेंद्र सिंह रावत, बछुवावाण से शांति कंडारी, अन्द्रपा से अनिल सिंह, कोठली से साक्षी नेगी, सूना से ओमप्रकाश सोलियाल, मटई से राकेश रावत, बूरा से सुनीता रावत और भेंटी से रघुवीर फर्स्वाण को पार्टी समर्थित प्रत्याशी बनाया गया है.

टिहरी गढ़वाल जिले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के नाम: इसी तरह टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत क्षेत्र थाती बूढ़ाकेदार से रजनी रौतेला, खवाडा से कुंवर रावत, दल्ला से पुष्पा देवी पैन्यूली, किरेथ से धनवीर सिंह बिष्ट, अखोडी से उमेश चौधरी, चकरेडा से रजनीश, पटागली से गंभीर भंडारी, मन्दार से विजय सिंह रावत, कफलोग से मान सिंह रौतेला, गढ सिनवाल गांव से उदय रावत, मांजफ से लक्ष्मी देवी, धमाडी से यशवीर सिंह पुरूषोडा, बन्स्यूल से चमन दास और जिला पंचायत क्षेत्र सरतली से जोत सिंह रावत को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है.

पौड़ी जिले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के नाम: पौड़ी जिले के जिला पंचायत क्षेत्र कुल्हाड से कीर्ति सिंह, सुराडी से शैलेंद्र सिंह, चांदपुर सीला से हसीना बेगम, अकरा से सुनीता बिष्ट, कुमालगांव से कविता डबराल, भातसी से गीता और जिला पंचायत क्षेत्र डमरोली से हरि सिंह भंडारी को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के लिए कांग्रेस पार्टी ने कठुड़ से आरक्षण श्रेणी में समर्थित प्रत्याशी सीमा देवी और डोभ श्रीकोट के लिए शैला सिंह को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है.

इधर, कांग्रेस पार्टी ने उधम सिंह नगर जिले के लिए 33 पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान किया है. वहीं, पिथौरागढ़ जिले के लिए 13 प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य के लिए पार्टी का समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले के लिए कांग्रेस पार्टी ने 10 नामों की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-

एक नजर