[ad_1]
सीएम धामी नैनीताल दौरा (फोटो सोर्स: @pushkardhami)
देहरादून: आज सीएम धामी नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस की आंखों पर वोट बैंक की पट्टी चढ़ी है. उन्हें प्रदेश में कहीं भी लैंड जिहाद नजर नहीं आता है.
सीएम धामी ने कहा आज कांग्रेस के लोगों को लैंड जिहाद पर की जा रही कार्रवाई से दिक्कत है. उन्हें लैंड जिहाद करने वाले ही अच्छे लगते हैं. उन्होंने प्रदेश की जनसांख्यिकी को बिगाड़ने के लिए ऐसे-ऐसे स्थानों पर विशेष समुदाय के लोगों को बसाया, जहां वे पहले थे ही नहीं। अब देवभूमि में धर्म की आड़ में होने वाले लैंड जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी सफाई का अभियान जारी रहेगा.
“उत्तराखंड में कब्जाधारियों के लिए कोई जगह नहीं है। कांग्रेस की आंखों पर वोट बैंक की पट्टी चढ़ी है। उन्हें प्रदेश में कहीं भी लैंड जिहाद नजर नहीं आता। हम गौ माता के संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।” : माननीय मुख्यमंत्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/mOr6N8rVeJ
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 12, 2025
सीएम धामी ने कहा कांग्रेस को यूसीसी से भी तकलीफ है. उन्हें लगता है कि इससे विशेष समुदाय के अधिकार छिने जा रहे हैं. स अपनी वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में सच्चाई का सामना नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा जब हम सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई करते हैं तो कांग्रेस का पेट क्यों दुखता है? डियों पर हुई कार्रवाई से भी दिक्कत है.इन सभी पांखडियों को वहीं भेजा जाएगा जहां से वे आए हैं.
“जब हम सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई करते हैं तो कांग्रेस का पेट क्यों दुखता है। पाखंडियों पर हुई कार्रवाई से भी दिक्कत है। इन सभी पांखडियों को वहीं भेजा जाएगा जहां से वे आए हैं। ” : माननीय मुख्यमंत्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/ylPGDMQmDI
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 12, 2025
सीएम धामी ने कहा विपक्ष को बाबरी मस्जिद तो पसंद है लेकिन कैंची धाम के विकास से परेशानी होती है.ये देवो की भूमि है और इस भूमि के प्रताप को बनाए रखना हमारा संकल्प है.यहां मुगल परस्त मानसिकता को नहीं पनपने दिया जाएगा.यहां के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
“विपक्ष को बाबरी मस्जिद तो पसंद है लेकिन श्री कैंची धाम के विकास से परेशानी होती है। ये देवो की भूमि है और इस भूमि के प्रताप को बनाए रखना हमारा संकल्प है। यहां मुगल परस्त मानसिकता को नहीं पनपने दिया जाएगा। यहां के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।” : माननीय मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/DMCIDvcu5O
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 12, 2025
सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. हमने लैंड, लव जिहाद जैसी कट्टरपंथी सोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बनभूलपुरा में दंगा करने वालों पर भी सख़्त कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अब कोई भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर रहा है.
“कांग्रेस को यूसीसी से भी तकलीफ है। उन्हें लगता है कि इससे विशेष समुदाय के अधिकार छिने जा रहे हैं। कांग्रेस अपनी वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में सच्चाई का सामना नहीं करना चाहती।” : माननीय मुख्यमंत्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/ybL6zqmY0Y
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 12, 2025
पढ़ें- उत्तराखंड के जेलों में ‘एक जेल-एक प्रोडक्ट’ किया जाएगा विकसित, सरकारी कार्यालयों में होगा उत्पादों का इस्तेमाल
पढ़ें- उत्तराखंड में पीआरडी जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणाएं

