Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड के सीएम ने अमित शाह को बताया आधुनिक भारत का लौह...

उत्तराखंड के सीएम ने अमित शाह को बताया आधुनिक भारत का लौह पुरुष


देहरादून: रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम को सीएम धामी ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा अमित शाह को के समय का लौह पुरुष कहा जाये तो गलत नहीं होगा. सीएम धामी ने कहा आज अमित शाह ने नक्सलवाद का खात्मा किया है. सीएम धामी ने अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में कई आयाम हासिल किये हैं.

सीएम धामी ने सबसे पहले रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया. सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. सीएम धामी ने अमित शाह को समावेशी नीतियों का कुशल शिल्पकार बताया.सीएम धामी ने कहा गृह मंत्री अमित शाह को नए भारत के लौहपुरुष की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

उन्होंने कहा अमित शाह ने प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में धारा 370 को समाप्त कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का काम किया. साथ ही सीएए को लागू कर वर्षों से उपेक्षित हिंदू शरणार्थियों को सम्मान दिया.

सीएम धामी ने कहा आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है.सीएम धामी ने कहा आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे विघटनकारी शक्तियां सिर उठाने का प्रयास नहीं कर पा रही हैं. आज देश ने सहकारिता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1342 करोड़ से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजाओं का शिलान्यास किया जाएगा. यह सभी योजनएं प्रदेश के विकास को नई दिशा प्रदान करेंगी.

सीएम धामी ने कहा आज का उत्सव प्रदेश की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में अंकित हो रहा है. आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तीसरी ग्राउंड सेरेमनी आयोजित हो रही है. निवेश का आंकड़ा 01 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह केवल आर्थिक निवेश नहीं, बल्कि प्रदेश की समृद्ध संभावनाओं और जनभागीदारी पर आधारित समेकित विकास का प्रतिबिंब है.

पढे़ं- उत्तराखंड निवेश उत्सव का अमित शाह ने किया शुभारंभ, विकास योजनाओं की दी सौगात, एक क्लिक में पढ़ें

एक नजर