Homeउत्तराखण्ड न्यूजमानसून पर्यटन के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान, टूरिस्ट की सुरक्षा प्राथमिकता,...

मानसून पर्यटन के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान, टूरिस्ट की सुरक्षा प्राथमिकता, बोले सीएम धामी


रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रामनगर पहुंचे. रामनगर के सांवल्दे गांव स्थित अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार मानसून को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. उन्होंने कहा मानसून सीजन में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार इस अवसर को स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा पहले बरसात के मौसम में पर्यटन गतिविधियां लगभग ठप हो जाती थीं. जिससे पर्यटन से जुड़े लोग बेरोजगार हो जाते थे, लेकिन अब मानसून पर्यटन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. उन्होंने बताया बरसात के दौरान आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए हर जिले में प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत एक्शन लें.

रामनगर पहुंचे सीएम धामी (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री धामी ने बताया उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर यात्रा भी आज से शुरू हो गई है. उन्होंने कहा यात्रा के पहले दल को टनकपुर से रवाना करते समय वे स्वयं उपस्थित रहे. यात्रियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सरकार ने विशेष तैयारी की है. उन्होंने कहा मानसून सीजन को लेकर लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं नदी-नालों का जलस्तर बढ़ता है या जलभराव की स्थिति बनती है, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करें. सीएम धामी ने कहा राज्य सरकार आपदा प्रबंधन के हर पहलू पर नजर बनाए हुए है. लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पढे़ं- कैलाश मानसरोवर रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, टनकपुर में सीएम धामी ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे

पढे़ं- उत्तराखंड की उफनती नदियों में बेखौफ नहा रहे लोग, ले रहे हैं सेल्फी, ये हो सकता है खतरनाक

एक नजर