चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी से मलबा आने के कारण गौचर के पास कमेडा में बंद हो गया है. जिससे यातायात बाधित हो गई है. ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम संदीप तिवारी ने कमेडा में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. यह रोक स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी.
मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे कमेडा के पास दोबारे बंद: बता दें कि चमोली जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में नदी-नाले उफान पर हैं. आज दोपहर से ही चमोली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा (गौचर) के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण दोबारे बंद हो गया है.
सड़क से गुजरता वाहन (फोटो- Police)
रात में सड़क खुलने की संभावना कम: पुलिस प्रशासन की मानें तो लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से रात के समय मार्ग खुलने की संभावना नहीं है. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार सभी थाना क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा जा रहा है.
कमेडा में वाहनों की आवाजाही पर रोक: वहीं, चमोली डीएम संदीप तिवारी ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कमेडा में वाहनों की आवाजाही पर स्थिति सामान्य होने तक रोक लगा दी है. उन्होंने यात्रा से जुड़े अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए हैं.
🚨𝐋𝐀𝐓𝐄𝐒𝐓 𝐑𝐎𝐔𝐓𝐄 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄 🚨
𝐃𝐚𝐭𝐞 𝟎𝟗.𝟎𝟕.𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐓𝐢𝐦𝐞 𝟎𝟖:𝟎𝟓 𝐏𝐌
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण पुन: अवरुद्ध हो गया है।👇https://t.co/EabdUEwqMF pic.twitter.com/FdkfZW8er8
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 9, 2025
बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थर: गौर हो कि बुधवार को दोपहर बाद से हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे के कमेडा भूस्खलन क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर छिटक रहे हैं. जिससे यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है. जिसे देखते हुए यात्रा का संचालन स्थिति सामान्य होने तक रोक दिया गया है.
मौसम और यात्रा मार्ग का अपडेट लेकर शुरू करें यात्रा: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि कमेडा में स्थिति के सामान्य होने पर दोबारे वाहनों का संचालन शुरू किया जाएगा. वहीं, पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सुबह मौसम और यात्रा मार्ग अपडेट लेकर ही अपनी आगे की यात्रा शुरू करें.
ये भी पढ़ें-