लक्सर कोतवाली के नजदीक नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर बाबूराम आर्य के घर में घुसकर हमला किया। सीढ़ी लगाकर ऊपर पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को तमंचे की बट से घायल कर दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों के जागने पर बदमाश धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।
संवाद सूत्र, जागरण, लक्सर । कोतवाली लक्सर से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार रात नकाबपोश बदमाशों ने एक डाक्टर के आवास में घुसकर तांडव मचाया। बदमाशों ने तमंचे की बट से बुजुर्ग दंपती पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर दंपती का बेटा व अन्य स्वजन उठ गए।
तब बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। शुरूआती पड़ताल में सामने आया है कि बदमाश सीढ़ी लगाकर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर दंपती के आवास तक पहुंचे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाली के समीप हुई घटना से हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस ने हर एंगल से जांच करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
लक्सर में रुड़की मार्ग पर कोतवाली तिराहे के निकट आर्यन अस्पताल है। अस्पताल के संचालक डा. बाबूराम आर्य अपने परिवार के साथ अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। बताया गया कि सोमवार की रात को करीब दो बजे दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर अस्पताल में घुस गए। करीब डेढ़ घंटे तक वह अंधेरे में छिपे रहे।
रात करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने की बोर्ड से लगी चाबी निकाली और अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे। जहां डा. बाबूराम सोये हुए थे। डा. बाबूराम ने बताया कि बदमाशों ने देशी बंदूक और तमंचे से उन्हें धमकाया और तमंचे की बट से उनके सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किये। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस बीच आवाज सुनकर उनकी पत्नी आ गई तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गई।
डा. बाबूराम आर्य के मुताबिक, बदमाशो ने मारपीट करते हुए उनसे घर में रखे जेवर और पैसों की बाबत पूछा। इसी बीच शोर सुनकर घर के दूसरे हिस्से में सो रहे उनके पुत्र और अन्य स्वजन उधर दौड़े तो बदमाश धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। बाबूराम आर्य के पुत्र विवेक आर्य की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
अस्पताल की पूरी जानकारी
बेखौफ बदमाशों ने कोतवाली से कुछ ही दूरी पर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश अपने साथ सीढ़ी और रस्सी व हथियार लेकर आए थे। उन्हें अस्पताल के सभी रास्तों का पहले से पता था। इसलिए यह भी माना जा रहा है कि बदमाश पहले अस्पताल में आ चुके होंगे। यह भी संभव है कि बदमाश डा. बाबू राम के परिचित हो सकते हैं।
बदमाशों ने आते ही डा. बाबू राम आर्य पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। इसके बाद जेवर और नकदी के बारे में पूछा। तभी शोर होने पर परिवार के बाकी लोग जाग गए और आरोपित फरार हो गए। बदमाशों का मकसद लूटपाट करना था या फिर डा. बाबूराम को नुकसान पहुंचाना था, इस बारे में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। घटना की कड़ियां जोड़ते हुए बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जल्द धरपकड़ और पर्दाफाश के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के इकबाल और रात्रि गश्त पर सवाल
हरिद्वार : लक्सर क्षेत्र में कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात ने पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही रात्रि गश्त की भी पोल खुलकर सामने आ गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि बदमाश अस्पताल में घुसने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक अंदर ही बैठे रहे।यदि पुलिस की गश्ती गाड़ी एक बार भी हूटर बजाते हुए उधर से गुजरती तो शायद बदमाश वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस न कर पाते। लेकिन दो बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक बदमाश कोतवाली के नजदीक अस्पताल के अंदर मौजूद रहे, मगर न तो पुलिस का खौफ दिखा और पुलिस की मुस्तैदी। इसको लेकर भी लक्सर में कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। घटना से डा. बाबूराम आर्य का परिवार दहशत में है।
तमंचे की बट से किए गए हमले से उनके सिर में कई कट लगे। जिससे साफ पता चलता है कि परिवार के सदस्य कुछ देर और न जागते तो डा. बाबू राम के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। देखने वाली बात यह है कि कोतवाली के समीप हुई दुस्साहसिक वारदात पर पुलिस अधिकारी की किसी की जिम्मेदारी या जवाबदेही तय कर पाते हैं या फिर जबानी हिदायत देकर लापरवाही को ढकने का काम किया जाएगा।