Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरा वाहन नदी में गिरा,...

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरा वाहन नदी में गिरा, 8 की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख


पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हुआ. जहां सवारियों से भरा वाहन (मैक्स) नदी में जा गिरा है. हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वाहन मुवानी से बोकटा जा रहा था. जो कि मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. वाहन में कुल 14 लोग सवार थे.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है. थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मुवानी के पास सूनी पुल से एक वाहन (मैक्स जीप) UK-05TA-0193 संख्या अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे नदी में जा गिरा. हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में दो सगे बहनें हैं. सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी हैं.

पिथौरागढ़ में यात्रियों से भरा वाहन नदी में गिरा (VIDEO- ETV Bharat)

मैक्स हादसे में मृतकों का विवरण:-

  1. सिमरन पुत्री कुंदन सिंह (उम्र 8 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  2. तनुजा पुत्री चंद्र सिंह (उम्र 15 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  3. विनीता पुत्री चंद्र सिंह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  4. नरेंद्र सिंह पुत्र चंद्र सिंह (उम्र 40 वर्ष) वाहन चालक, निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  5. राजेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  6. होशियार सिंह पुत्र भीम सिंह (उम्र 65 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  7. शांति देवी पुत्री केशर राम (उम्र 50 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  8. दिकभा पत्नी पंकज सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़

हादसे में घायल:-

  1. योगेश कुमार (उम्र 21 वर्ष), निवासी- बोकटा
  2. श्याम सिंह (उम्र 50 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  3. कल्याण सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  4. सुमित सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  5. पूजा, निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
  6. विनीता पुत्री पूरन बहादुर (उम्र 20वर्ष) निवासी बोकटा, पिथौरागढ़

मृतकों में तनुजा और विनीता आपस में सगी बहनें हैं, जो जीआईसी मुवानी में कक्षा 9वीं के छात्रा हैं. घायलों को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी भेजा गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बेरीनाग एसडीएम आशीष जोशी और तहसीलदार देवलथल और थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल जीप दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि वाहन मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया. जिसे बाद वाहन अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचने से कुछ कदम पहले ही नदी में जा गिरा. इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे के दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राहत-बचाव दलों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को समय पर उचित और निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

ये भी पढ़ें:

एक नजर