हरिद्वार: 11 जुलाई से शुरू हुआ हरिद्वार में कांवड़ मेला 23 जुलाई शिवरात्रि पर सकुशल संपन्न हुआ. इस दौरान करीब करीब 4.5 करोड़ शिवभक्त गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचे. इस आंकड़े से सरकार के साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन भी काफी खुश है. लेकिन दूसरी तरफ जिला प्रशासन और नगर निगम के लिए चुनौती भी खड़ी हो गई है. कांवड़ मेला खत्म होने के बाद हरिद्वार में गंगा घाटों से लेकर हाईवे तक गंदगी का अंबार लग चुका है. करोड़ों की संख्या में पहुंचे कांवड़िए शहर में कई हजार मीट्रिक टन कूड़ा छोड़ गए हैं.
हरिद्वार में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार में कूड़ा छोड़ गए हैं. आलम ये है कि अब गंगा घाटों से लेकर कांवड़ पटरी मार्ग पर कूड़े का ढेर लग गया है. प्रशासन का कहना है कि कांवड़ मेले में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे. हरकी पैड़ी समेत अन्य घाट और हाईवे पर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है. जिसे हटाना नगर निगम के लिए चुनौती है.
7 हजार मीट्रिक टन कूड़ा छोड़ गए साढ़े 4 करोड़ कांवड़िए (VIDEO- ETV Bharat)
7 हजार मीट्रिक टन कूड़ा छोड़ गए कांवड़िए: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरिद्वार नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार ने बताया इस बार नगर निगम की ओर से कांवड़ मेला स्वच्छ वातावरण में समाप्त हो, उसी के मद्देनजर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ ही एक हजार से अधिक अन्य कर्मचारियों को लगाया गया था, जो कांवड़ मेले के दौरान भी और मेला समाप्त होने के बाद भी दिन रात कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. अब मेला खत्म होते हुए सभी घाटों की सफाई की जा रही है. कांवड़ मेले में आए करीब साढ़े चार करोड़ कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने आए थे, जो हरिद्वार शहर में करीब 7 हजार मीट्रिक टन कूड़ा छोड़ गए हैं. जिसको आज 24 जुलाई शाम तक साफ कर दिया जाएगा.
हरिद्वार कांवड़ मेला संपन्न होते ही खड़ी हुई चुनौती (PHOTO- ETV Bharat)
ड्रोन से कूड़े की मॉनिटरिंग: नंदन कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा ड्रोन से कूड़े को मॉनिटर किया जा रहा था, जिससे निगम को काफी मदद मिली. क्योंकि कई बार देखा जाता है कि धरातल पर इतना कूड़ा नहीं दिखता, बल्कि टॉप व्यू से कहां-कहां कूड़ा है, यह अधिक दिख जाता है. इसलिए हमने ड्रोन का सहारा लिया जो कि हमारे लिए काफी लाभदायक साबित हुआ.

साढ़े चार करोड़ कांवड़िए नगर निगम के लिए छोड़ गए कूड़ा (PHOTO- ETV Bharat)
कपडे़ और जूते छोड़ गए कांवड़िए: नगर आयुक्त ने बताया कि इस बार पॉलिथीन इत्यादि के साथ ही शिव भक्त कांवड़िए कपड़े और जूते तक छोड़ गए हैं. जिसको लेकर नगर द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया जाएगा. साथ ही जो लोग इन पॉलिथीन को बेच रहे हैं, उनके बड़े ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

गंगा घाटों और हाईवे पर 7 हजार मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा (PHOTO- ETV Bharat)
शनिवार को चलेगा विशेष अभियान: उन्होंने बताया कि शनिवार 26 जुलाई को हरिद्वार शहर में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. जिसमें हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की भी शामिल किया जाएगा. साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं के साथ हरिद्वार के आम नागरिकों को भी इसमें जोड़ा जाएगा.

नगर निगम चला रहा गंगा घाटों पर सफाई अभियान (PHOTO- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: