देहरादून: आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा। इस कानून के लागू होने के बाद शादी के रजिस्ट्रेशन से लेकर तलाक तक सभी धर्मों और मजहबों के लोगों के लिए कानून एक समान हो जाएंगे। खास बात यह है कि अब उत्तराखंड में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को भी रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
उत्तराखंड आज इतिहास रचने जा रहा है। समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से ठीक पहले, दोपहर करीब 12:30 बजे इस ऐतिहासिक कानून को लागू किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, UCC को पूरे उत्तराखंड में लागू किया जाएगा और यह कानून राज्य के बाहर रहने वाले उत्तराखंड वासियों पर भी लागू होगा।
राज्य सचिवालय में आज यूसीसी पोर्टल का अनावरण किया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम की अगुआई करेंगे। एक दिन पहले (26 जनवरी) को सीएम धामी ने कहा कि UCC धर्म, लिंग, जाति या समुदाय के आधार पर भेदभाव से मुक्त एक सामंजस्यपूर्ण समाज की नींव स्थापित करेगा।