उत्तरकाशी: इस सवाल का जवाब अब अफसर देने से बच रहे हैं. क्योंकि, नई अड़चनें मुसीबतें बढ़ा रही हैं. पहले तो अफसरों को भी लग रहा था कि मजदूरों का जल्द रेस्क्यू हो जाएगा. लेकिन ऑगर मशीन के फेल होने के बाद अफसर और बचाव अभियान से जुड़े कर्मचारियों में भी निराशा है. अगर मैनुअल तरीके से ड्रिलिंग काम शुरू हुआ तो मजदूरों के रेस्क्यू में दो से तीन दिन और लग सकते हैं. हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम टनल में फंसे मजदूरों का हौसला जरूर बढ़ा रही है.
हर आहट पर दिल धड़क रहा है….छोटी सी उम्मीद दिखते ही चेहरे खिल जाते, लेकिन फिर कुछ पल में ही मायूसी छा जाती। हर दिन का सवेरा एक उम्मीद लेकर आता, लेकिन फिर शाम होते-होते उम्मीद टूट रही। इस सिलसिले को आज 14 दिन हो गए।उत्तरकाशी की सुरंग में कैद 41 मजदूर अपनी आजादी का इंतजार कर रहे हैं। सुरंग में हल्की सी भी हलचल होती तो उन्हें अपने बाहर निकलने की उम्मीद दिखती, लेकिन पल भर में ही उनका ये भ्रम टूट जाता। सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूर जहां बाहर निकलने को बेकरार हैं, वहीं बाहर उनके परिजनों को भी खुशखबरी का इंतजार है।
रेस्क्यू के हर विकल्प पर प्रयास जारी- सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि मेरी मज़दूरों से बात हुई है. सभी स्वस्थ हैं. भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी यह ऑपरेशन ख़त्म हो.भारत सरकार के स्तर पर और राज्य के स्तर पर हम कोशिश कर रहे हैं. वर्टिकल ड्रिलिंग पर आज से ही काम शुरू हो गया है.सेना की मदद हम पहले से ही ले रहे हैं. सभी एजेंसियां रेस्क्यू अभियान में सहयोग कर रही हैं.ज़रूरत पड़ी तो कहीं से भी एक्सपर्ट मंगवाने को तैयार है. रेस्क्यू के हर विकल्प पर प्रयास जारी है.सीएम धामी ने कहा कि सारा ध्यान मजदूरों के टनल से बाहर निकालने पर है. रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत ही कठिन परिस्थिति में चल रहा है. पाइप के अंदर फंसी ऑगर मशीन 20 मीटर निकल चुकी है. 25 मीटर और निकालनी बाक़ी है, जिसे प्लाज्मा कटर की मदद से बाहर निकाला जाएगा. उसके बाद हम मैनुअल तरीक़े से आगे बढ़ेंगे.
उत्तरकाशी टनल हादसे को 14 दिन हो गए हैं. पिछले तीन दिन से देखा जाए तो ऐसा लग रहा था कि जल्द ही रेस्क्यू को पूरा कर लिया जाएगा और टनल के अंदर फसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जायेगा, लेकिन, नतीजा अब तक जीरो है. कोई न कोई अड़चन सामने आ ही जा रही है. ऑस्ट्रेलियन टनल एक्सपर्ट आर्नोल्ड डिक्स की मानें तो ड्रिलिंग करने वाली ऑगर मशीन पूरी तरह फेल हो चुकी है. मशीन के ब्लेड टूट चुके हैं. ऐसे में मशीन किसी काम की नहीं है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कल से मैनुअल ड्रिलिंग होगी. प्लाज्मा कटर हैदराबाद से मंगाया गया है, जिसकी मदद से फंसी हुई ऑगर मशीन को बाहर निकाला जाएगा