नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में अजेय रही। रोहित शर्मा ने कहा कि विभाग वालों ने अपनी जिम्मेदारी समझी, जिसकी मदद से उनकी टीम अब तक अजेय रही। भारत ने दिवाली के दिन नीदरलैंड्स को 160 रन से मात देकर देशवासियों को तोहफा दिया।
भारतीय टीम ने 20 साल का अपना रिकॉर्ड तोड़ा और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रही। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बुधवार को मुंबई में चौथे स्थान वाली न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
रोहित ने नौ गेंदबाज़ों से बॉलिंग कराई
भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर के शतक और रोहित, विराट और गिल के अर्धशतकों की बदौलत 410 रन बनाए,जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवरों में 250 रन पर आउट हो गई.नीदरलैंड्स की तरफ से सबसे अधिक 54 रन तेजा नीदामनुरु ने बनाए.वहीं भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा समेत नौ खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की.जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए.बीच के ओवरों में विराट कोहली से गेंदबाज़ी कराई गई तो उन्होंने भी एक विकेट झटक लिया.रोहित ने शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से भी गेंदबाज़ी कराई पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिले.वहीं ख़ुद रोहित भी गेंदबाज़ी करने आए और नीदरलैंड्स का अंतिम विकेट उन्होंने ही लिया.
भारतीय पारी में रनों का धमाका:
रविवार को नीदरलैंड्स के साथ खेले गए मुक़ाबले में टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और धमाकेदार शुरुआत की,कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने केवल छह ओवरों में पहले 50 रन और फिर पहले पावरप्ले के 10 ओवरों में 91 रन जोड़े.
इस दौरान दोनों ही बैटर्स ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार लंबे छक्के लगाए. उनका एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर जा गिरा.उन्होंने 30 गेंदों पर अर्धशतक जमाया तो रोहित शर्मा ने भी 44 गेंदों पर अपनी फ़िफ़्टी की.दोनों ने पहले विकेट के लिए पूरे 100 रन जोड़े लेकिन इसके बाद ये कुछ ही अंतराल पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
12वें ओवर में शुभमन गिल एक और छक्का जड़ने के प्रयास में 51 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए तो पांच ओवर बाद ही रोहित शर्मा भी 61 रन बना कर पवेलियन लौट गए.इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भी तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
विराट कोहली अपना अर्धशतक पूरा करने के कुछ ही देर बाद 51 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.यहां से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भारतीय मध्यक्रम का पराक्रम दिखाया.शुरू-शुरू में दोनों ने संभल कर बल्लेबाज़ी की और एक बार जब पिच पर जम गए तो ताबड़तोड़ रन बनाए.
राहुल-श्रेयस के शतक, 208 रनों की साझेदारी
मैच के 47वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने अपना शतक पूरा किया. यह वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर का पहला शतक है.
केएल राहुल का शतक मैच के आख़िरी ओवर में आया. उन्होंने एक बार फिर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया.
उनके छक्के के साथ ही भारत ने भी अपने चार सौ रन पूरे किए.
इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल 102 रन बनाकर आउट हो गए.
उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी निभाई.
आख़िर भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए.
भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप में 400 से अधिक का स्कोर बनाया है. इससे पहले बरमूडा के ख़िलाफ़ 2007 में भारत ने 413 रन बनाए थे जो उसका वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है.