देहरादून:इस साल नौ दिसंबर को पासिंग आउट परेड आयोजित की जानी है। परेड की तैयारियां इन दिनों आईएमए में की जा रही है। इस साल IMA से 372 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें से 343 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। जबकि 29 विदेशी कैडेट हैं।
डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेट्स ने किया कदमताल
मुख्य परेड से पहले मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स ने अपना दमखम दिखाया। जेंटलमैन कैडेट्स ने कदम से कदम मिलाकर ड्रिल स्क्वायर पर परेड की।
डिप्टी कमांडेंट ने की कैडेट्स की सराहना
परेड के बाद उन्होंने प्रथम पग भरा तो हेलीकॉप्टरों से उन पर पुष्पवर्षा की गई। डिप्टी कमांडेंट ने सभी कैडेट्स की सराहना की और उन्हें भारतीय सेना का बेहतरीन अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
POP की तैयारियां पूरी
देहरादून स्थित आईएमए में भी पासिंग आउट परेड की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पासिंग आउट परेड कला मुख्य कार्यक्रम चैटवुड भवन में आयोजित होगा। बता दें आईएमए अभी तक देश को 61646 जवान दे चुका है। इसमें से 35 मित्र देशों के 2827 विदेशी ऑफिसर्स शामिल हैं।