Homeतकनीक10 साल बाद बंद होगा Youtube Trending Page, जानें अब कैसे दिखेगी...

10 साल बाद बंद होगा Youtube Trending Page, जानें अब कैसे दिखेगी वायरल वीडियो


हैदराबाद: यूट्यूब ने अपने ट्रेंडिंग पेज को बंद करने का फैसला किया है. 21 जुलाई 2025 से यूट्यूब अपने ट्रेंडिंग पेज को बंद कर देगा और ट्रेंडिंग नाउ लिस्ट को हटा देगा. यूट्यूब ने अपने इस खास पेज की शुरुआत 2015 में की थी. यूट्यूब ने बताया कि पिछले पांच सालों में ट्रेंडिंग पेज पर आने वाले यूज़र्स की संख्या में काफी कमी आई है.

यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि वो 10 साल बाद 21 जुलाई को ट्रेंडिंग पेज को बंद कर देगा. यूट्यूब ने इसका कारण देते हुए जानकारी दी कि पिछले सालों में ट्रेंडिंग पेज पर विजिट्स काफी कम हुई है, क्योंकि अब यूज़र्स के बिहेवियर में काफी बदलाव आया है. यूज़र्स अब ट्रेंड्स को रेकमेंडेशन्स, सर्च सजेशन्स, शॉर्ट्स, कमेंट्स और कम्युनिटीज जैसे यूट्यूब के अलग-अलग हिस्सों से वीडियो सर्च कर रहे हैं और देख रहे हैं.

यूट्यूब का ट्रेंडिंग पेज (फोटो क्रेडिट: X)

ट्रेंडिंग पेज की जगह लेगा चार्ट्स

अब यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज की जगह चार्ट्स पर फोकस कर रहे हैं. अब यूट्यूब के पॉपुलर कंटेंट कैटेगिरी वाली वीडियोज़ को यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज की जगह यूट्यूब चार्ट्स पर दिखाया जाएगा. इस वक्त यूट्यूब चार्ट्स सिर्फ म्यूज़िक के लिए ही उपलब्ध है. फिलहाल, इस पर ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियोज, वीकली टॉप पॉडकास्ट शोज, और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर्स दिखाए जाते हैं, लेकिन अब इसमें और भी कैटेगरीज़ को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा अगर आप एक गेमर हैं तो आपके लिए ट्रेडिंग गेमिंग वाीडियोज़ को गेमिंग एक्सप्लोर पेज पर दिखाया जाएगा.

Youtube Charts

यूट्यूब चार्ट्स (फोटो क्रेडिट: Google)

अब यूट्यूब अपने यूज़र्स को उनके इंटरेस्ट के आधार पर पर्सनलाइज़्ड वीडियोज़ को रेकमेंड करेगा. इससे यूज़र्स को उसके मतलब वाले कंटेंट ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलेंगे. इसके अलावा अगर यूज़र्स को अपने इंटरेस्ट के अलावा बाकी कंटेंट को देखना है तो इसके लिए उन्हें यूट्यूब के एक्सप्लोर पेज, क्रिएटर चैनल्स और सब्सक्रिप्शन्स फीड पर जाना होगा.

आपको बता दें कि यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले वीडियो क्रिएटर्स पहले ट्रेंडिंग पेज का इस्तेमाल करके अपने चैनल को प्रमोट करते थे और लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करने के लिए भी ट्रेंडिंग पेज का यूज़ करते थे. अब यूट्यूब स्टूडियो का “इंस्पिरेशन” टैब क्रिएटर्स को पर्सनलाइज़्ड आइडियाज़ देगा. इसकी मदद से यूज़र्स ट्रेंड्स के आधार पर कंटेंट बना सकेंगे.

एक नजर