हैदराबाद: वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast के भारतीय डिविजन VinFast Auto India ने अपनी VinFast VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक कारों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की इन कारों को 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार VinFast VF7 फिलहाल भारत में कंपनी का प्रमुख मॉडल होगा और VinFast VF6 के साथ इसे कंपनी के तमिलनाडु स्थित प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. बता दें कि कंपनी इस त्योहारी सीज़न में दोनों एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है, जिसमें VF7 सबसे पहले उतारी जाएगी.
Vinfast VF6 की फ्रंट प्रोफाइल (फोटो – VinFast Auto India)
VinFast भारत में अपनी मूल कंपनी Vingroup संसाधनों का इस्तेमाल करने वाली है, जिसकी शुरुआती सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क से होगी. कंपनी ने हाल ही में 27 भारतीय शहरों में 32 आउटलेट खोलने के लिए 13 डीलर समूहों के साथ समझौता किया है, जिनमें से शुरुआती कुछ डीलरशिप दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में खुलेंगी.
Vinfast VF7 का डिजाइन, फीचर्स
VF7 की लंबाई 4,545 मिमी रखी गई है, जिसका बॉडी स्टाइल एक क्रॉसओवर जैसा है और यह केवल एक ही फुली-लोडेड Plus ट्रिम लेवल में पेश की जाएगी. इसमें कंपनी का सिग्नेचर ‘V Face’ DRLs का इस्तेमाल किया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो इस कार में LED हेडलाइट्स, 12.9 इंच का टचस्क्रीन, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स और रिक्लाइनेबल रियर सीट्स मिलने वाली है.

Vinfast VF7 की फ्रंंट प्रोफाइल (फोटो – VinFast Auto India)
इसके अलावा कंपनी इस कार को लेवल 2 ADAS सूट (रडार-आधारित) से भी सुसज्जित करने वाली है, जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स होने वाले हैं. इसके साथ ही कार में मिलने वाले 7 एयरबैग इसकी सेफ्टी सूट को और बढ़ा देते हैं. गौरतलब है कि कार में 19-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे और इसमें 190 मिमी का बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जा सकता है और बूट स्पेस 537 लीटर का होने वाला है.
Vinfast VF7 की बैटरी और रेंज
VF7 में मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 70.8kWh का LFP बैटरी पैक मिलता है, जो 7.2kW AC और DC (CCS2) फ़ास्ट चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है. इस कार को दो पावरट्रेन विकल्पों – FWD और AWD में पेश किया जा सकता है. जहां FWD वेरिएंट 201 bhp की पावर और 310 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है.

Vinfast VF7 की रियर प्रोफाइल (फोटो – VinFast Auto India)
वहीं इस कार का AWD वेरिएंट 345 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क प्रदान कर सकता है. VinFast ने फिलहाल VF7 के लिए चार्जिंग समय या ARAI/MIDC रेंज का खुलासा नहीं किया है. हालांकि WLTP साइकिल पर इसका FWD वेरिएंट 450 km तक की रेंज और AWD वेरिएंट 431 km तक की रेंज प्रदान कर सकता है. कार को कुल चार कलर विकल्पों – नेप्च्यून ग्रे, ब्राह्मिनी व्हाइट, क्रिमसन रेड और जेट ब्लैक में पेश किया जाएगा.
VinFast VF6 का डिजाइन और फीचर्स
वहीं कंपनी की फ्लैगशिप VinFast VF7 से नीचे पेश की जाने वाली, VinFast VF6 की बात करें तो इसकी लंबाई 4,238 मिमी रखी गई है और यह प्रतिस्पर्धी मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में उतारी जाएगी. वियतनामी EV निर्माता कंपनी भारत में VF6 का सिर्फ एक Plus वेरिएंट लॉन्च करने वाली है.

Vinfast VF6 की रियर प्रोफाइल (फोटो – VinFast Auto India)
इस कार में VF7 के ज़्यादातर फ़ीचर्स, जैसे स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, सेंट्रल टचस्क्रीन, ग्लास रूफ और ADAS सूट दिए जाएंगे. कार में 423 लीटर का बूट स्पेस और 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं, जो VF7 के मुकाबले छोटे हैं. हालांकि VF7 की तरह ही, VF6 में को भी भारतीय बाजार के लिए 190 मिमी का बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा.
VinFast VF6 की बैटरी और रेंज
VF6 को केवल FWD वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा, जिसकी इलेक्ट्रिक मोटर 201 bhp की पावर उत्पन्न करती है. इस कार में VF7 के मुकाबले 59.6kWh का एक छोटा बैटरी इस्तेमाल किया जाएगा, जो AC और DC दोनों चार्जिंग को सपोर्ट करता है. हालांकि VF6 के ARAI/MIDC रेंज के आंकड़े फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकन WLTP साइकिल पर इसकी रेंज 480 किमी है.
यह भी पढ़ें: