हैदराबाद: चीन की लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक ऐप को लेकर अमेरिका और चीन के बीच काफी तनाव चल रहा है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी है कि टिकटॉक डील को लेकर अमेरिका चीन के साथ अगले हफ्ते बातचीत शुरू करने वाला है. ट्रंप ने बताया कि अमेरिका आने वाले सोमवार (7 जुलाई 2025) या मंगलवार (8 जुलाई 2025) से चीन के साथ टिकटॉक डील के बारे में बातचीत करेगा.
17 सितंबर तक की डेडलाइन
रायटर्स में छपी ख़बर के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी है कि टिकटॉक बिक्री की डील लगभग तैयार है. अगर ऐसा सच है तो अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक टीम की बातचीत फाइनल स्टेज पर हो सकती है. ख़बर के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच यह बातचीत डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके कुछ प्रतिनिधियों के साथ हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक का अमेरिका हिस्सा अमेरिका को बेचने के लिए कहा था और इसके लिए ट्रंप ने बाइटडांस को 17 सितंबर तक की डेडलाइन दी थी.
क्या अगले हफ्ते फाइनल होगी डील?
दरअसल, अमेरिका ने एक डील तैयार की है, जिसके मुताबिक टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन्स को एक नई अमेरिकी कंपनी में बदला जाना तय किया गया था. इस कंपनी में ज्यादातर हिस्सेदारी अमेरिकी निवेशकों के पास रहती, लेकिन चीन ने उस वक्त इस डील को स्वीकार करने से मना कर दिया था, क्योंकि ट्रंप ने चीन के सामानों पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था.
अब ट्रंप ने एक बार फिर से कहा है कि डील लगभग तय है और अगले हफ्ते इसके बारे में चीन से बातचीत होगी. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्हें पूरा भसोरा है कि चीन टिकटॉक की इस डील को स्वीकार कर लेगा तो उन्होंने कहा, “पूरा भसोसा तो नहीं है, लेकिन लगता है कि ऐसा हो जाएगा.” इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि उनके और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के रिश्ते काफी अच्छे हैं और यह डील दोनों देशों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.