HomeतकनीकHyundai की इस एसयूवी ने पूरे किए 10 साल, बिक गए 12...

Hyundai की इस एसयूवी ने पूरे किए 10 साल, बिक गए 12 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स


हैदराबाद: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की मिड-साइज एसयूवी Hyundai Creta भारतीय बाजार की लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. इस कार की पहली जनरेशन को कंपनी ने जुलाई 2015 में बाजार में उतारा था. इसको भारत में लॉन्च हुए एक दशक पूरा हो चुका है, और इस दौरान इस कार ने बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

पिछले एक दशक में, यह मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में एक नए प्रवेशक से एक ऐसे मॉडल के तौर पर विकसित हुई है, जिसे बिक्री की मात्रा और सेगमेंट हिस्सेदारी के मामले में लगातार बेंचमार्क किया जाता है. इसका परफॉर्मेंस कंज्यूमर प्रीफरेंस, फ़ीचर एंटीसिपेशन और भारत में एसयूवी सेगमेंट के विकास में ओवरऑल बदलावों को भी दर्शाता है.

Hyundai Creta का इंटीरियर (फोटो – Hyundai Motor India)

कंपनी ने भारतीय बाजार में Hyundai Creta को उस दौरान उतारा था, जब देश में एसयूवी का बॉडी फॉर्म विशिष्ट से आम लोगों के लिए बदल रहा था. जहां 2015 में मिड-साइज सेगमेंट में दो मॉडलों के बीच मुकाबला होता था, वहीं अब 2025 में यह नंबर बढ़कर एक दर्जन से ज्यादा पहुंच चुके हैं. इसके बावजूद, Hyundai Creta ने लॉन्च के बाद से हर साल इस सेगमेंट की बिक्री में अग्रणी स्थान बनाए रखा है.

Hyundai Creta

Hyundai Creta का रियर प्रोफाइल (फोटो – Hyundai Motor India)

Hyundai Creta की बिक्री में बढ़ोतरी
Creta की इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए, Hyundai Motor India ने बताया कि घरेलू बाजार में Hyundai Creta की बिक्री 12 लाख यूनिट को पार कर गई है. 2016 में 92,926 यूनिट से बढ़कर 2024 में इसकी बिक्री सालाना बिक्री 1,86,919 यूनिट तक पहुंच गई है. जनवरी से जून 2025 तक, इस कार ने भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट बिक्री में टॉप स्थान हासिल किया. इन छह महीनों में से तीन माह में सभी सेगमेंट में कुल वाहन बिक्री में शीर्ष स्थान हासिल किया.

Hyundai Creta

Hyundai Creta का सीटिंग प्रोफाइल (फोटो – Hyundai Motor India)

कंपनी द्वारा जारी किए गए आंतरिक उद्योग आंकड़ों की मानें तो, बाजार हिस्सेदारी के मामले में, Hyundai Creta ने अब मध्यम आकार की एसयूवी श्रेणी में 31 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी का दावा किया है. इसके बदलते खरीदार आधार का एक और संकेतक पहली बार खरीदारों की बढ़ती हिस्सेदारी है, जो 2020 में 12 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 29 प्रतिशत हो गई है.

बता दें कि Hyundai Motor ने साल 2025 की पहली छमाही में इस कार के सनरूफ से लैस वेरिएंट की लगभग 70 प्रतिशत बिक्री दर्ज की है, जो इस सेगमेंट में अधिक फीचर संपन्न वेरिएंट की ओर रुझान का संकेत है. Hyundai Creta का लगातार अच्छा परफॉर्मेंस ऐसे समय में देखने को मिल रहा है, जब मिड-साइज एसयूवी के प्रति उपभोक्ताओं की पसंद में काफ़ी बदलाव आया है.

Hyundai Creta

Hyundai Creta का साइड प्रोफाइल (फोटो – Hyundai Motor India)

कंपनी ने जानकारी दी कि ग्राहक पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड तकनीक और विविध पावरट्रेन जैसे फीचर्स भारतीय ग्राहकों को काफी आकर्षित करते हैं. यह सेगमेंट अपने आप में काफ़ी भीड़भाड़ वाला है, जहां प्रतिद्वंद्वी कंपनियां हर कीमत पर बेहतर विकल्प उपलब्ध करा रही हैं.

एक नजर