हैदराबाद: भारत की ओर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला और उनकी Axiom-4 Mission की टीम अंतरिक्ष से सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लैंड कर चुके हैं. Axiom-4 Mission का ड्रैगन ग्रेस स्पेसक्राफ्ट ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन डिएगो के समुद्री तट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया. आसमान से समुद्री तट पर उतरने की प्रक्रिया में 5.7 किलोमीटर की ऊंचाई पर ड्रोग पैराशूट को स्टेब्लिश किया गया. उसके बाद लगभग 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर मेन पैराशूट्स को खोला गया और उसके कुछ ही मिनट के बाद स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट ने समुद्र में लैंड किया. इस क्रू में मिशन पायलट Peggy Whitson, मिशन स्पेशलिस्ट्स – पोलैंड की Slawosz Uznanski-Wisniewski और हंगरी की Tibor Kapu शामिल हैं, जो अपने-अपने स्पेस सूट्स के साथ ड्रगैन स्पेसक्राफ्ट में बैठकर धरती पर आएं हैं.
पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला
स्पेसएक्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर इस बात को पुष्टि करते हुए लिखा कि, ड्रैगन स्पलैशडाउन कंफर्म हो चुका है. इसके साथ स्पेसएक्स ने शुभांशु शुक्ला समेत सभी चारों एस्ट्रोनॉट्स पर पृथ्वी पर स्वागत किया.
शुभांशु शुक्ला और उनके इस मिशन के क्रू-मेंबर्स ने अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताए और उसके बाद 14 जून की भारतीय समयानुसार 2:50 PM पर स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद हुआ और करीब 4:45 PM IST पर ड्रैगन ग्रेस स्पेसक्राफ्ट ने स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक अनडॉक किया और उसके बाद पृथ्वी की ओर लौटने वाली यात्री शुरू की.
स्पेस स्टेशन से दूर जाने के बाद ड्रैगन कैप्शूल नाम का स्पेसक्राफ्ट कई डिपार्चर बर्न्स करेगा और पहला बर्न हुआ और उसके बाद कई बार बर्न्स हुए. उसके बाद कई प्रोसेस को पूरा किया गया और स्पेसक्राफ्ट ने सफलतापूर्वर और सुरक्षित रूप से मिशन को पूरा करते हुए पृथ्वी पर वापसी की. इस यात्रा के दौरान किए गए सभी प्रोसेस डिटेल्स नीचे बनी टेबल में दी गई है.
Axiom Mission 4 वापसी की टाइमलाइन (भारतीय समयानुसार)
तारीख | समय | इवेंट |
---|---|---|
14 जुलाई | 2:50 PM | Dragon Hatch Closure (कैप्सूल का हैच बंद) |
14 जुलाई | 4:35 PM | Dragon का ISS से स्वचालित Undocking |
14 जुलाई | 4:35 PM | Departure Burn 0 |
14 जुलाई | 4:40 PM | Departure Burn 1 |
14 जुलाई | 5:28 PM | Departure Burn 2 |
14 जुलाई | 6:15 PM | Departure Burn 3 |
15 जुलाई | 2:07 PM | Deorbit Burn (पृथ्वी के लिए ऑर्बिट से बाहर निकलने की प्रक्रिया हुई) |
15 जुलाई | 2:26 PM | Trunk Jettison (ट्रंक को अलग किया गया) |
15 जुलाई | 2:30 PM | Nosecone Closed (नोसकोन को बंद किया गया) |
15 जुलाई | 2:57 PM | Drogue Parachutes Deploy (स्टेबलाइज़िंग पैराशूट खोले गए) |
15 जुलाई | 2:58 PM | Main Parachutes Deploy (मेन पैराशूट को खोला गया) |
15 जुलाई | 3:00 PM | Dragon का Splashdown कैलिफ़ोर्निया के तट पर लैंड हो गया |
आपको बता दें कि ऊपर टेबल में इस स्पेसक्राफ्ट के वापस आने की टाइमलाइन पहले तय की गई शेड्यूल के आधार पर मेंशन की गई है. इस टाइमलाइन में कुछ मिनटों का बदलाव हुआ है, जैसे स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉक करने के लिए भारतीय समयानुसार 4:35 PM का टाइम निर्धारित किया गया था, लेकिन अनडॉकिंग करने में तय समय से 10 मिनट की देरी हुई और 4:45 PM पर अनडॉकिंग हो पाई. इसी तरह से पृथ्वी पर लैंड करने का टाइम 3:00 PM IST था और स्पेसक्राफ्ट करीब 3:02 PM IST पर लैंड कर गया. अब सभी एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसक्राफ्ट से रिकवर किया जा रहा है. उसके बाद उन्हें रिहेब सेंटर में लेकर जाया जाएगा. आप ऊपर अटैच की गई वीडियो में पूरे प्रोसेस को देख सकते हैं.
शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम (फोटो क्रेडिट: SC/Axiom space)
पीएम मोदी ने किया स्वागत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर पोस्ट करके लिखा, “मैं भी राष्ट्र के साथ जुड़कर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौटे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और नवाचार की भावना से अरबों सपनों को प्रेरित किया है. यह उपलब्धि हमारे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.”
I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited International Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
यह भी पढ़ें: ‘भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है’, अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने दोहराए राकेश शर्मा के शब्द, देखें वीडियो