HomeतकनीकShubhanshu Shukla News: अंतरिक्ष से पृथ्वी की खूबसूरत पिक्चर्स क्लिक करते हुए...

Shubhanshu Shukla News: अंतरिक्ष से पृथ्वी की खूबसूरत पिक्चर्स क्लिक करते हुए शुभांशु शुक्ला, देखें लेटेस्ट Photos


हैदराबाद: भारत में आजकल अंतरिक्ष (Space Station) की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है, क्योंकि भारत के एक अंतरिक्ष यात्री पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर गए हैं. उनका नाम शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) है, जो भारत और अमेरिका की स्पेस एजेंसियां यानी इसरो (ISRO) और नासा (NASA) समेत पोलैंड और हंगरी की स्पेस एजेंसियों के साथ एक जॉइंट मिशन पर गए हैं, जिसका नाम Axiom Mission 4 है. शुभांशु और उनकी टीम 26 जून को स्पेस स्टेशन पहुंचे हैं. उसके बाद से वो लोग लगातार कई विषयों पर प्रयोग कर रहे हैं और इसी बीच उनकी कुछ बेहतरीन तस्वीरे सामने आई हैं, जिसमें एस्ट्रोनॉट्स Cupola window (गुंबदाकार खिड़की) जिसके चारों ओर सीसे लगे हुए हैं, उससे खूबसूरत पृथ्वी की तस्वीरे क्लिक कर रहे हैं.

शुभांशु शुक्ला की लेटेस्ट पिक्चर्स

इन तस्वीरों में शुभांशु शुक्ला और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी की पिक्चर्स क्लिक कर रहे हैं और खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए, मुस्कराते हुए अपनी पिक्चर्स क्लिक करवा रहे हैं. आइए हम आपको ये बेहतरीन पिक्चर्स दिखाते हैं.

अंतरिक्ष से खूबसूरत पृथ्वी का नजारा देखते हुए शुभांशु शुक्ला (फोटो क्रेडिट: X/@TheSpacePirateX)

इस मिशन को 25 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया था और उसके करीब 28 घंटे बाद 26 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 4 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ सफलतापूर्वक डॉक किया और उसके बाद फिर करीब 5:54 मिनट पर सभी एस्ट्रोनॉट्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कदम रखा और भारत की ओर से शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय बन गए. उनके साथ-साथ पोलैंड और हंगरी के एस्ट्रोनॉट्स भी पहली-पहली बार ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे. हालांकि, इस मिशन की चौथी क्रू अमेरिका की पेगी विटशन हैं, जो इस मिशन की कमांडर भी हैं.

Shubhanshu Shukla admiring the beautiful view of Earth from space

अंतरिक्ष से खूबसूरत पृथ्वी का नजारा देखते हुए शुभांशु शुक्ला (फोटो क्रेडिट: X/@TheSpacePirateX)

इस मिशन पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स और उनके देश

Commander Peggy Whitson – कमांडर – अमेरिका

Shubhanshu “Shux” Shukla – पायलट – भारत

Sławosz “Suave” Uznański-Wiśniewski – मिशन स्पेशलिस्ट – पोलैंड

Tibor Kapu – मिशन स्पेशलिस्ट – हंगरी

Axiom Mission 4 Updates: 10 दिनों में क्या-क्या हुआ?

इन चारों एस्ट्रोनॉट्स को 14 दिनों तक स्पेस में रहना है और आज उन्हें अंतरिक्ष में 10 दिन बीच चुके हैं. आइए हम आपको Axiom Space वेबसाइट से इस मिशन पर किए जा रहे प्रयोगों के बारे में मिली लेटेस्ट जानकारी को टेबल के फॉर्म में बताते हैं:

प्रोजेक्ट का नाम क्या किया गया इसका फायदा
Cancer in LEO Study (Peggy Whitson) ट्यूमर का 3D मॉडल बनाकर उसकी आखिरी फोटो ली गई कैंसर, बुढ़ापा और स्टेम सेल्स पर रिसर्च होगी
Myogenesis Investigation (Shubhanshu “Shux”) मसल कमजोर होने वाले टेस्ट किए गए लंबी स्पेस ट्रैवल में मसल्स को ठीक रखने का तरीका मिलेगा
Space Micro Algae Experiment (Shux) माइक्रो एल्गी को लगाया और वापस पैक किया गया भविष्य में ऑक्सीजन, खाना और फ्यूल बनाने में काम आएगा
Sprouts Project (Shux) बीजों को पानी दिया गया और उनके बढ़ने का असर देखा गया स्पेस में फसल कैसे उगती है और उसमें क्या बदलाव आते हैं ये समझ पाएंगे
Voyager Displays Experiment (पूरी टीम) आंख और हाथ की मूवमेंट को देखा गया स्पेसशिप के अंदर स्क्रीन और कंट्रोल को ज्यादा आसान बनाया जा सकता है
Rad Nano Dosimeter (पूरी टीम) रेडिएशन की मात्रा को नापा गया स्पेस में इंसान को कितना नुकसान होता है ये पता चलेगा
Microfluidics Design Experiment (Tibor Kapu) चिप वाले छोटे लैब से फ्लूइड की जांच की गई दवाई की क्वालिटी और हेल्थ चेक करने के नए तरीके बन सकते हैं
Fruit Fly DNA Repair Study (Tibor) फल मक्खी के डीएनए को रेडिएशन में देखा गया ये दिखाएगा कि रेडिएशन से कैसे बचा जा सकता है
Wireless Acoustics Project (Suave) पहनने वाली ध्वनि मशीन और फिक्स मशीन की तुलना की गई ज्यादा आरामदायक और सही साउंड मीटर तैयार किए जा सकते हैं
Acquired Equivalence Test (पूरी टीम) दिमाग की सीखने की ताकत पर टेस्ट किया गया स्पेस में सोचने और समझने की क्षमता कैसे बदलती है वो जाना गया
Mxene in LEO Study (पूरी टीम) एमएक्सीन सेंसर को टेस्ट किया गया बॉडी की हेल्थ को ट्रैक करने वाले नए सेंसर बनाए जा सकते हैं
Shubhanshu Shukla clicking pictures of earth

पृथ्वी की तस्वीर लेते हुए शुभांशु शुक्ला (फोटो क्रेडिट: Axiom Space)

एजुकेशनल एक्टिविटीज़

एक्टिविटी क्या किया गया
STEM Demonstration (Shux) बताया गया कि स्पेस में चीज़ें कैसे बदलती हैं — शारीरिक और रासायनिक बदलाव
Polish Outreach Demo (Suave) पोलैंड के साइंस एक्सपेरिमेंट्स को बच्चों के सामने दिखाया गया
CPR Demonstration (Tibor) बताया गया कि स्पेस में इमरजेंसी में CPR कैसे दिया जाता है

पब्लिक को जोड़े रखने वाले प्रोग्राम्स

कार्यक्रम क्या हुआ
Humans In Space (HIS) Program (Peggy) 800 से ज़्यादा साउथ कोरियन बच्चों से जुड़कर उनकी बनाई गई कला को स्पेस में दिखाया गया
Axiom Space Q&A Session पूरी टीम ने लाइव बातचीत में अपने एक्सपेरिमेंट्स और मिशन की प्रगति के बारे में बताया
शुभांशु शुक्ला पीएम मोदी से बातचीत पीएम मोदी ने शुभांशु से ISS पर वीडियो कॉल के ज़रिए बात की. शुभांशु ने बताया कि वो भारत के स्पेस मिशन के लिए हर जानकारी को स्पंज की तरह सोख रहे हैं। उन्होंने गाजर का हलवा और आमरस जैसे भारतीय खाने को विदेशी साथियों के साथ शेयर किया.
शुभांशु शुक्ला स्कूली बच्चों से बातचीत ISRO के Vidyarthi Samvad कार्यक्रम के तहत शुभांशु ने बच्चों से लाइव बात की। उन्होंने बताया कि स्पेस में सोने के लिए खुद को बांधना पड़ता है ताकि कहीं बह न जाएं। बच्चों ने पूछा कि बीमार पड़ने पर क्या होता है, तो उन्होंने बताया कि ISS में दवाइयां और मेडिकल सुविधा मौजूद है

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के एक और अमेरिकी एस्ट्रोनॉट जाएंगे अंतरिक्ष, हैरान कर देंगी इनकी एजेकुशन क्वालिफिकेशन्स

एक नजर