Homeतकनीकरिलायंस जियो ने लॉन्च किया JioPC, जो आपके टीवी को कंप्यूटर में...

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया JioPC, जो आपके टीवी को कंप्यूटर में बदल देगा!


हैदराबाद: जियो ने एक नया वर्चुअल डेक्सटॉप सर्विस लॉन्च की है, जो यूज़र्स के टीवी को कंप्यूटर जैसा बना देगा. जियो की इस नई सर्विस का नाम JioPC है. जियोपीसी की मदद से यूज़र्स का टीवी ही कंप्यूटर बन जाएगा और यह एक ऐसा कंप्यूटर होगा, जिसमें किसी सीपीयू की जरूरत नहीं होगी. जियो का सेट-टॉप बॉक्स ही सीपीयू का काम करेगा और उसके साथ यूज़र्स को सिर्फ एक कीबोर्ड और माउस जोड़ना होगा और उसके बाद उनका टीवी ही कंप्यूटर बन जाएगा.

जियोपीसी सर्विस जियो के सेट-टॉप बॉक्स पर चलती है, जो कि जियोफाइबर (JioFiber) के साथ मिलता है. यूज़र्स इसे अलग से भी खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए 5,499 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, जियो की यह नई सर्विस यानी जियोपीसी फिलहाल ट्रायल फेज़ में है और इसे फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. फिलहाल, जियोपीसी में कैमरा, प्रिंटर जैसे एडवांस एक्सेसरीज़ का सपोर्ट नहीं मिलता है.

जियोपीसी से क्या-क्या कर सकते हैं?

  • जियो पीसी का इस्तेमाल करके इंटरनेट ब्राउज़ कर सकते हैं
  • इसके जरिए यूज़र्स डॉक्यूमेंट को लिख या एडिट कर सकते हैं.
  • इसके लिए यूज़र्स ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.
  • जियोपीसी में LibreOffice पहले से ही इंस्टॉल होता है.
  • जियोपीसी में यूज़र्स Microsoft Office को ब्राउज़र से खोल सकते हैं.

JioPC कैसे इस्तेमाल करें?

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने टीवी को ऑन करना होगा, जो जियो के सेट-टॉप बॉक्स से जुड़ा हो.

स्टेप 2: उसके बाद आपको टीवी के अंदर ऐप्स के सेक्शन में जाना होगा.

स्टेप 3: वहां से आपको JioPC के ऐप को चुना होगा और उसे अपने टीवी में इंस्टॉल करना होगा.

स्टेप 4: उसके बाद आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स में USB या Bluetooth वाला एक कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करना होगा.

स्टेप 5: उसके बाद JioPC ऐप खोलें और अपनी जानकारियों को भरें. अगर आप चाहें तो स्क्रीन पर दिख रहे “Continue” के ऑप्शन को क्लिक ऑटो-फिल का यूज़ भी कर सकते हैं.

स्टेप 6: उसके बाद यूज़र्स को “Launch Now” पर क्लिक करना होगा और फिर आप अपनी टीवी को ही कंप्यूटर बनाकर उसमें काम कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं या मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Axiom Mission 4: अंतरिक्ष से पृथ्वी के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, देखें लाइव वीडियो

एक नजर