HomeतकनीकRealme 15 Series में मिलेगी 7000mAh बैटरी और AI Features, लॉन्च से...

Realme 15 Series में मिलेगी 7000mAh बैटरी और AI Features, लॉन्च से पहले पता चले कई स्पेसिफिकेशन्स


हैदराबाद: रियलमी भारत में एक नई फोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Realme 15 Series है. इस सीरीज में कंपनी दो फोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G है. इन दोनों फोन को 24 जुलाई 2025 की शाम 7 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लॉन्च से पहले रियलमी ने दोनों डिवाइस के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.

रियलमी ने अपने इस अपकमिंग फोन सीरीज के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिवील किए हैं. कंपनी ने खुलासा किया है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 nits होगी और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा.

नए रियलमी फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों फोन में कई एआई फीचर्स भी होंगे, जैसे AI Party Mode जो पिक्चर्स पर कस्टम वाटरमार्क्स और ग्लोइंग लाइट इफेक्ट्स डालने का काम करेगा. इनमें AI MagicGlow 2.0 फीचर भी होगा, जो पार्टी सेटिंग्स में क्लिक की गई इमेज के सब्जेक्ट पर लाइट इफेक्ट्स एड करेगा. इसके अलावा इन दोनों फोन्स में AI Edit Genie फीचर भी होगा, जिसके जरिए यूज़र्स सिर्फ बोलकर भी पिक्चर को एडिट कर पाएंगे. इन दोनों फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP69 rating से लैस किया गया है.

Realme 15 5G में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट दिया जाएगा, जिसका AnTuTu स्कोर 7,40,000 और फ्रेम रेट 120 FPS होगा. इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसके जरिए यूज़र्स 4K रेजॉल्यूशन वाली वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस फोन की थिकनेस 7.66mm होगी. इस फोन में 7000mAh की बैटरी होगी, जो 80W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी. इस फोन को कंपनी सिल्क पिंक, वेलवेट ग्रीन और फ्लोइंग सिल्वर कलर के शेड्स में लॉन्च करेगी.

Realme 15 Pro 5G के कंफर्म फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7 Gen 4 SoC चिपसेट देने वाली है. इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि उससे 60 FPS पर 4K वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है. इस फोन की थिकनेस 7.69mm होगी और इसमें भी 7000mAh की बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी. इस फोन को कंपनी फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक और वेल्वेट ग्रीन कलर्स के ऑप्शन्स में लॉन्च करेगी.

यह भी पढ़ें: Google भारतीय छात्रों को फ्री दे रहा Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन, जानें ₹19,500 का फायदा उठाने का प्रोसेस

एक नजर