हैदराबाद: रियलमी ने अपनी नई फोन सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इस फोन सीरीज का नाम Realme 15 Series है. इस सीरीज के तहत Realme 15 और Realme 15 Pro को लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों फोन्स को इसी महीने की 24 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस फोन को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट का आयोजन करेगी, जो शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा.
रियलमी इन नए अपकमिंग फोन्स को “AI party phones” टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है, क्योंकि इस फोन में एक खास एआई फीचर मिलेगा, जिसका नाम AI Edit Genie है. रियलमी ने इस फोन सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान करने से ठीक एक दिन पहले ही AI Edit Genie फीचर को लॉन्च किया था.
यह एक ऐसा इनोवेटिव एआई फीचर है, जिसके जरिए यूज़र्स प्रॉम्प्ट को लिखने के साथ-साथ बोलकर भी फोटोज़ को एडिट कर पाएंगे. रियलमी के सॉफ्टवेयर के साथ आने वाला यह एआई फीचर पहली बार Realme 15 Series के फोन में होगा.
चार रंगों में लॉन्च होगा प्रो मॉडल
इस फोन के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को रियलमी इंडिया की वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया गया है, जिसके लिए फोन के डिजाइन और कुछ फीचर्स को हाइलाइट किया जा रहा है. इससे यह भी पता चलता है कि इस फोन को रियलमी स्टोर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.
रियलमी 15 प्रो के चार कलर्स (फोटो क्रेडिट: Realme)
इस सीरीज का प्रो वेरिएंट चार कलर ऑप्शन्स में आएगा, जिनमें फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल, वेलवेट ग्रीन और सिल्क पिंक कलर्स शामिल होंगे. इस फोन सीरीज के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो एक रेकटेंगुलर मॉड्यूल में होगा और वो फोन की बाईं साइड में होगा. इस फोन का बैक डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Reno 14 Series से मिलता-जुलता लगता है.
रियलमी का नया लाइनअप कुछ स्मार्ट एआई फीचर्स के साथ आ सकता है. इसमें प्रीमियम फीलिंग के लिए बोल्ड डिजाइन, ब्राइटर डिस्प्ले और स्लिम बॉडी दी जा सकती है. इसके अलावा फोन का कैमरा भी कई एआई फीचर्स के साथ आ सकता है. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में रियलमी अपने इस अपकमिंग फोन सीरीज की बाकी डिटेल्स को रिवील कर सकती है. इसके अलावा इस फोन का बेस मॉडल 20,000 रुपये के अंदर लॉन्च हो सकता है.