हैदराबाद: मोटोरोला ने भारत में एक नया फोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस फोन का नाम Moto G96 5G है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट के साथ कुछ फीचर्स और कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया है. इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप होगा, जबकि फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा. आइए हम आपको इस फोन की लॉन्च डेट और बाकी फीचर्स के बारे में बताते हैं.
मोटोरोला ने अपने भारतीय एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया और कंफर्म किया है कि इस फोन को 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने अपने इसी पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि इस फोन को Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid और Greener Pastures ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने इस फोन का एक माइक्रोसाइट पर भी फ्लिपकार्ट पर लाइव किया है, जिससे यह कंफर्म हो गया है कि इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.
The all-new moto g96 5G — crafted to stand out in Pantone-validated colours like Ashleigh Blue, Greener Pastures, Cattleya Orchid, & Dresden Blue. Bold, fresh, and made to turn heads — it’s ready to put All Eyes On You.
Launching 9th July on Flipkart— Motorola India (@motorolaindia) June 30, 2025
फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए माइक्रोसाइट के जरिए पता चला है कि Moto G96 5G में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी डुअल कैमरा सेटअप देगी. इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP Sony Lytia 700C प्राइमरी सेंसर के साथ आएगी और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबाइलेजशन सपोर्ट (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा. यह फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आएगा.
All eyes on you with the segment’s best 50MP Sony LYT camera enhanced by motoAI, the Moto g96 5G makes every shot a showstopper.
Launching 9th July on Flipkart | https://t.co/azcEfy2uaW | Leading retail stores
— Motorola India (@motorolaindia) July 1, 2025
मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच की 10-bit 3D curved pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा. इस फोन की स्क्रीन में वाटर टच टेक्नोलॉजी भी होगी. इसके अलावा फोन SGS Eye प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आएगा.
इस फोन की कुछ पुरानी लीक रिपोर्ट्स के जरिए पता चला था कि फोन में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 8MP के मैक्रो विज़न और अगले हिस्से पर 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ आए सकता है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड Hello UI के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 1.5K क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले, 12GB RAM और 50MP सेल्फी कैमरा से लैस