हैदराबाद: Google ने अपने एनुअल इवेंट का ऐलान कर दिया है. इस इवेंट का नाम ‘Made by Google’ है. इसका आयोजन 20 अगस्त 2025 को अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी में किया जाएगा. गूगल ने अपने इस इवेंट के लिए टेक इंडस्ट्री में इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं, जिसमें कंपनी अपने पिक्सल पोर्टफोलियो के नए डिवाइसेज़ को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, गूगल ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है, वो अपने इस अपकमिंग इवेंट में किस डिवाइस को लॉन्च करेगी, लेकिन पिछले कई दिनों में मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल अपने इस इवेंट में Pixel 10 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है. इसके साथ गूगल अपने लेटेस्ट Pixel Watch और Buds को भी लॉन्च कर सकता है.
इस इवेंट के लिए गूगल के द्वारा भेजे गए इनविटेशन के मुताबिक, Made by Google 2025 का आयोजन 20 अगस्त को अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी में 1 PM ET (भारतीय समयानुसार 10:30 PM IST) पर शुरू होगा. दर्शक इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें गूगल की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाना होगा.
Google Pixel 10 series
इस इवेंट की सबसे बड़ी बात गूगल का नया फोन Google Pixel 10 ही होगा. इस इवेंट में गूगल पिक्सल फोन की नई सीरीज यानी Google Pixel 10 Series को लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज में कंपनी चार पिक्सल फोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिनमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold फोन शामिल होंगे. पिक्सल फोन की इस नई सीरीज में गूगल कुछ बदलाव कर सकता है और सबसे ज्यादा उम्मीग डिजाइन में बदलाव किए जाने की है. इसके अलावा नई पिक्सल सीरीज के लिए गूगल एक नए चिपसेट Tensor G5 को भी पेश कर सकता है, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस और हीट मैनेजमेंट की सुविधा मिल सकती है. इसके अलावा गूगल पिक्सल 10 सीरीज के फोन्स गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर रन सकते हैं, जिसे गूगल ने Google I/O event 2025 में लॉन्च किया था. इस नए ओएस में कई खास एआई फीचर्स शामिल किए गए हैं.
Google Pixel Watch 4
इस इवेंट में गूगल अपनी एक नई पिक्सल वॉच को भी लॉन्च कर सकता है. यह गूगल का एक नया वियएबल डिवाइस होगा, जिसे कंपनी दो साइज में लॉन्च कर सकती है. गूगल ने Google Pixel Watch 3 को भी दो साइज़ में ही लॉन्च किया था. इस नए स्मार्टवॉच में बेहतर बैटरी लाइफ, फिटनेस ट्रैक करने के बेहतर और ज्यादा क्षमताएं और Fitbit सर्विस का इंटिग्रेशन मिल सकता है.
Google Pixel Buds 2a
गूगल अपने इस अपकमिंग एनुअल इवेंट में Google Pixel Buds 2a को भी लॉन्च कर सकता है. इस नए ईयरबड्स में कंपनी अपने प्रीमियम ईयरबड्स Pixel Buds Pro 2 के एक सस्ते विकल्प के तौर पर लॉन्च कर सकती है. इस नए ईयरबड्स में भी गूगल आजकल के ट्रेंड के हिसाब के कुछ एआई फीचर्स को शामिल कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Google भारतीय छात्रों को फ्री दे रहा Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन, जानें ₹19,500 का फायदा उठाने का प्रोसेस