HomeतकनीकYoutube से पैसा कमाना हुआ मुश्किल! जान लीजिए नए नियम

Youtube से पैसा कमाना हुआ मुश्किल! जान लीजिए नए नियम


हैदराबाद: आजकल यूट्यूब के लिए पैसा कमाने का ट्रेंड काफी तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में यूट्यूब के जरिए कई लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये कमाएं हैं. उन्हें देखकर बहुत सारे लोगों ने यूट्यूब के जरिए पैसा कमाने की विकल्प अपनाया है. इसमें कई लोगों को सफलता मिली है और कई को नहीं मिली लेकिन ज्यादातर लोगों को यूट्यूब से पैसा कमाने में कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. अगर आप भी यूट्यूब के जरिए पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आज की ख़बर आपके काफी काम की है, क्योंकि यूट्यूब ने अपनी मोनिटाइजेशन यानी क्रिएटर्स की कमाई के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जो 15 जुलाई से लागू किए जाएंगे.

YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) की तहत अब ऐसी वीडियो की काफी गहराई से जांच होगी, जो किसी पुरानी वीडियो जैसी दिखती है या उससे मेल खाती है.यूट्यूब ने अपने सपोर्ट पेज पर इस बात की जानकारी दी है कि वो थोक में बनाए गए वीडियो और यूट्यूब पर पुराने कंटेंट को दोहराकर बनाए जाने वाले कंटेंट की पहचान और जांच करेगा. कंपनी ने कहा कि वह शुरू से ही चाहता है कि उनके क्रिएटर्स हमेशा अपना यूनिक और प्रमाणिक कंटेंट बनाए.

यूट्यूब के नए नियम की खास बातें

  • दूसरों की वीडियो कॉपी न करें: अगर यूट्यूब कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स किसी और की वीडियो का इस्तेमाल करके, थोड़ा बहुत एडिट करके अपलोड करते हैं तो यूट्यूब उसे मोनेटाइजेशन के लिए उपयुक्त नहीं मानेगा.
  • दोहराए गए वीडियो: अगर क्रिएटर्स किसी पुरानी वीडियो से कोई टेम्पलेट्स कॉपी करता है, क्लिकबेट थंबनेल या कम मेहनत करके बनाई गई वीडियो अपलोड करते हैं तो उनकी मोनेटाइजेशन की संभावना काफी कम होगी.
अपडेट की तारीख बदलाव का नाम क्या बदलेगा और आपको क्या ध्यान देना चाहिए
15 जुलाई 2025 यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की मोनेटाइज़ेशन पॉलिसी में बदलाव YouTube अब यह और साफ तरीके से पहचान करेगा कि कौन-सी वीडियो “अप्रामाणिक” है. ऐसी वीडियो जो बड़ी मात्रा में बनाई गई हो या बार-बार दोहराई गई हो, उन्हें अब मोनेटाइज़ करना मुश्किल होगा. केवल वही वीडियो मोनेटाइज़ की जा सकेगी जो असली हो, आपकी खुद की बनाई हो, और जिसमें कुछ अलग (यूनिक) बात हो.

यूट्यब ने जारी की नई गाइडलाइन्स (फोटो क्रेडिट: Youtube)

‘ओरिजिनल’ और ‘ऑथेंटिक’ कंटेंट की जरूरत

इन गाइडलाइन्स को जारी करते हुए कंपनी ने साफ किया है वो अपने वीडियो क्रिएटर्स से हमेशा ‘ओरिजिनल’ और ‘ऑथेंटिक’ कंटेंट अपलोड करने की मांग करते हैं. कंपनी ने कहा है कि क्रिएटर्स के द्वारा नए कंटेंट को जल्दी और कम मेहनत से बनाने वाली टिप्स एंड ट्रिक्स पर भी नज़र रखी जाएगी. इसका मतलब है कि अब कंपनी एआई की मदद से बनाए जाने वाले कंटेंट पर भी पैनी नज़र रख सकती है. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

बहरहाल, आपको बता दें कि यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने के लिए यूज़र्स को कम से कम पिछले 12 महीनों में 4000 वैलिड वॉच आवर्स और 1000 सब्सक्राइबर्स होनी चाहिए. अगर यूट्यूब शॉर्ट्स की बात करें तो यूज़र्स के शॉर्ट्स पर पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन वैलिड व्यूज़ होना जरूरी होता है.

एक नजर