हैदराबाद: कार निर्माता कंपनी Hyundai Cars India ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura के निचले-स्पेक S वेरिएंट को AMT विकल्प के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 8.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. Hyundai Aura S AMT की लॉन्च के साथ ही अब इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन की शुरुआती कीमत 87,000 रुपये कम हो गई है. इससे पहले यह कार 5-स्पीड यूनिट केवल हाई-स्पेक SX+ वेरिएंट में ही उपलब्ध था.
Hyundai Aura S AMT वेरिएंट की कीमत
बता दें कि Hyundai Aura S AMT को कंपनी ने 8.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, जिसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत इससे 70,000 रुपये कम है. दिलचस्प बात यह है कि Hyundai Aura S AMT के आने से इस कॉम्पैक्ट सेडान की रेंज में दो वेरिएंट्स की बढ़ोतरी हुई है, जिनमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
Hyundai Aura का रियर प्रोफाइल (फोटो – Hyundai Cars India)
Hyundai Aura का पावरट्रेन
इस कॉम्पैक्ट सेडान के पावरट्रेन की बात करें तो Hyundai Aura में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 82 bhp की पावर और 113.8 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. Hyundai Aura को CNG वर्जन में भी बेचा जा रहा है, और यह CNG के साथ 68 bhp की पावर और 95.2 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. हालांकि इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

Hyundai Aura का इंटीरियर (फोटो – Hyundai Cars India)
Hyundai Aura S AMT के फीचर्स
Aura S AMT में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ज़्यादातर फ़ीचर्स और सेफ्टी किट Aura S MT से ही लिए गए हैं. नए ऑटोमैटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल-स्टार्ट असिस्ट के साथ-साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स वाले ऑटो-फोल्डिंग विंग मिरर भी दिए गए हैं.

Hyundai Aura का साइड प्रोफाइल (फोटो – Hyundai Cars India)
Aura S वेरिएंट में मिलने वाले अन्य फ़ीचर्स की बात करें तो, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर, 6-एयरबैग, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रियर डिफॉगर, फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स, LED डे-टाइम रनिंग लैंप, कवर वाले 15-इंच स्टील व्हील, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और एसी वेंट, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 2-डिन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 4-स्पीकर, पावर विंडो और आगे व पीछे 12V चार्जिंग पोर्ट मिलता है.