Homeतकनीकजून की बिक्री में Hero फिर से रहा अव्वल, Suzuki की बिक्री...

जून की बिक्री में Hero फिर से रहा अव्वल, Suzuki की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी


हैदराबाद: जून 2025 के खत्म होते ही दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन दोपहिया वाहन कंपनियों में Hero MotoCorp, Honda Motorcycle, TVS Motor, Bajaj Auto, Suzuki Motorcycle और Royal Enfield शामिल हैं.

1. Hero MotoCorp की बिक्री
भारतीय दोपहिया बाजार में मार्केट लीडर के तौर पर जानी जाने वाली Hero MotoCorp ने बीते माह 5 लाख से ज़्यादा (5,25,136 यूनिट्स) वाहनों की बिक्री की है. कंपनी ने मई 2025 में 4,88,997 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में इस माह 7.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Hero Xpulse 200 (फोटो – Hero MotoCorp)

वहीं बीते साल जून 2024 की 4,91,416 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में भी कंपनी ने 6.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है. पिछले महीने Hero MotoCorp और उसके पार्टनर Harley-Davidson ने मशहूर अमेरिकी ब्रैंड की 2025 की बड़ी बाइक लाइनअप की कीमतों की घोषणा की थी.

2. Honda Motorcycle की बिक्री
बात करें Honda Motorcycle की तो भारतीय बाजार में कंपनी Hero MotoCorp से मुकाबला करती है. कभी-कभी Honda उससे आगे भी निकल जाती है, लेकिन जून 2025 में ऐसा नहीं हुआ. कंपनी ने बीते माह 3,88,812 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जबकि मई 2025 में कंपनी ने 4,17,256 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Honda Shine

Honda Shine (फोटो – Honda Motorcycle)

इसकी तुलना में कंपनी की बिक्री में 6.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं जून 2024 की बात करें तो कंपनी ने 4,82,597 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में इस साल 19.43 प्रतिशत की गिरावट आई है. बता दें कि Honda Motorcycle पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में बड़ी बाइक के क्षेत्र में आक्रामक तौर पर काम कर रही है और पिछले महीने कंपनी ने 2025 Honda Transalp XL750 मिडिलवेट एडवेंचर बाइक लॉन्च की है.

3. TVS Motor Company की बिक्री

TVS Raider 125

TVS Raider 125 (फोटो – TVS Motor Company)

आम तौर TVS Motor, Hero और Honda से पीछे ही रहती है. जून 2025 में, होसुर स्थित कंपनी ने मई 2025 में 3,09,287 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि जून 2025 में कंपनी ने 2,81,012 यूनिट वाहन बेचे और बीते माह की तुलना में कंपनी की बिक्री में 9.14 प्रतिशत की कमी आई है. हालांकि जून 2024 में कंपनी ने 2,55,734 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में इस साल 9.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है.

4. Bajaj Auto की बिक्री

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 (फोटो – Bajaj Auto)

Bajaj Auto भी अपने वास्तविक चौथे स्थान पर बना हुआ है. जून 2025 में कंपनी ने 1,49,317 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मई 2025 में कंपनी ने 1,91,412 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी. इस आंकड़े के अनुसार कंपनी की बिक्री में 21.99 प्रतिशत की महत्वपूर्ण गिरावट आई है. चाकन स्थित कंपनी ने जून 2024 में 1,77,207 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, जिसकी तुलना में कंपनी ने बीते माह 15.74 प्रतिशत की कमी आई है.

5. Suzuki Motorcycle India की बिक्री

Suzuki Burgman Street

Suzuki Burgman Street (फोटो – Suzuki Motorcycle)

Suzuki Motorcyele ने पिछले कुछ महीनों में बिक्री में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन जून 2025 में कंपनी ने 95,244 यूनिट्स की बिक्री की है, जोकि मई 2025 में बेची गईं 1,07,780 यूनिट्स के मुकाबले 11.63 प्रतिशत की कम हैं. लेकिन जून 2024 की 71,086 यूनिट की तुलना में कंपनी ने 33.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है.

एक नजर