HomeतकनीकGoogle Veo 3 भारत में हुआ लॉन्च, अब बना पाएंगे बंदरों वाला...

Google Veo 3 भारत में हुआ लॉन्च, अब बना पाएंगे बंदरों वाला AI ब्लॉग वीडियो!


हैदराबाद: गूगल ने भारत में अपना लेटेस्ट एआई वीडियो जनरेशन टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम Google Veo 3 है. इसे यूज़र्स गूगल जेमिनी ऐप और वेबसाइट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.आइए हम आपको गूगल के इस नए एआई टूल के बारे में बताते हैं.

Google Veo 3 क्या है?

यह एआई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एक नया टूल है, जो फोटो या टेक्स्ट के जरिए 8 सेकंड की हाई-क्वालिटी वीडियो बनाता है. गूगल ने इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया. अब भारत के यूज़र्स भी Google Veo 3 का इस्तेमाल करके वायरल और रियलिस्टिक एआई वीडियो बना सकते हैं. इस टूल से बनी कई वीडियो पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस छोटी वीडियो में साउंड इफेक्ट्स, म्यूज़िक और बोलने वाले कैरेक्टर्स को भी जोड़ा जा सकता है. इससे वीडियो पहले से भी ज्यादा रियलिस्टिक लगते हैं.

Google Veo 3 का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र Google Gemini ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल ने इस नए एआई टूल को जेमिनी के ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध करा दिया है. हालांकि इसका इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को गूगल एआई प्रो (Google AI Pro) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसकी कीमत 1,950 रुपये प्रति महीना है. आपको बता दें कि पहले यह गूगल वन एआई प्रीमियम प्लान का हिस्सा था, लेकिन अब इसे Gemini AI Pro और Ultra प्लान में आता है. गूगल ने इसे एक महीने के फ्री ट्रायल पर भी उपलब्ध कराया है.

इस सब्सक्रिप्शन में क्या-क्या मिलता है?

Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूज़र्स को गूगल के इस नए एआई टूल यानी Google Veo 3 के साथ-साथ Flow टूल को यूज़ करने का भी मौका मिलता है, जो एआई फिल्ममेकिंग ऐप है. इसमें NotebookLM Plus और Google Workspace ऐप्स में भी जेमिनी फीचर की सुविधा मिलती है. इन सभी के साथ-साथ यूज़र्स को 2TB तक का स्टोरेज भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स Gmail, Google Drive, Google Photos के लिए कर सकते हैं.

सुरक्षा और पारदर्शिता

Google Veo 3 से बनाई गई हर एक वीडियो में यूज़र्स को एआई-जनरेटेड मार्क और Google DeepMind का SynthID डिजिटल वाटरमार्क भी होता है. इससे पता चलता है कि वीडियो एआई टेक्नोलॉजी से बनी है. इससे वीडियो का वेरिफिकेशन और ट्रांसपेरेंसी का पता चलता है.

एक नजर