HomeतकनीकAxiom Space 4 मिशन की नई तारीख तय, 10 जून को अंतरिक्ष...

Axiom Space 4 मिशन की नई तारीख तय, 10 जून को अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे शुभांशु शुक्ला


हैदराबाद: भारत के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य एस्ट्रोनॉट्स को एकसिओम स्पेस (Axiom Space 4) मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन जाना है, जहां उन्हें कई तरह के प्रयोग करने हैं. इस मिशन के लॉन्च होने की तारीख में एक बार फिर बदलाव किया गया है. अब नए तारीख के अनुसार इस मिशन को 10 जून 2025 की शाम भारतीय समयानुसार 5:52 मिनट पर लॉन्च किा जाएगा. इससे पहले इस मिशन को लॉन्च करने की तारीख 8 जून 2025 को तय की गई थी और उससे भी पहले इस मिशन को लॉन्च करने की तारीख 29 मई 2025 को तय की गई थी. अब Axiom Space 4 को लॉन्च करने की तारीख 10 जून के लिए स्थगित कर दी गई है.

मिशन में शामिल क्रू मेंबर्स

इस मिशन को लॉन्च करने की नई तारीख का ऐलान एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया है, जिसमें Axiom Space 4 मिशन के क्रू मेंबर्स शामिल थे. ये सभी क्रू मेंबर क्वारंटाइन में हैं, ताकि वो इस मिशन में शामिल होने से पहले पूरी तरह से स्वस्थ रहे. इस मिशन में शामिल क्रू मेंबर्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • मिशन कमांडर: पैगी व्हिटसन
  • मिशन पायलट: शुभांशु शुक्ला (भारत)
  • मिशन विशेषज्ञ: स्लावोज उज़नान्स्की-विस्निव्स्की (पोलैंड)
  • मिशन विशेषज्ञ: तिबोर कपु (हंगरी)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रू ने एक खास शून्य गुरुत्वाकर्षण संकेतक (zero gravity indicator) को दिखाया, जिसका नाम ‘जॉय’ है. यह एक हंस की आकृति है, जो मिशन में शामिल सभी देशों की संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इस मिशन में भारत की ओर से जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स शुभांशु शुक्ला ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि, “मैं हर भारतीय से आग्रह करता हूं कि वो इस मिशन में शामिल हों और भविष्य के लिए बड़े सपने देखें.” आपको बता दें कि भारत की ओर से सबसे पहले अंतरिक्ष में जाने वाले एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा थे, जो रूस के स्पेसक्राफ्ट और एस्ट्रोनॉट्स के साथ अंतरिक्ष में गए थे. अब उनके बाद शुभांशु शुक्ला भारत की ओर से अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनेंगे. शुभांशु शुक्ला के मिशन का नाम Axiom Space 4 है. इस मिशन को भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के साथ-साथ अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) मिलकर अंजाम दे रही है.

ISS जाकर पीएम मोदी से बात करेंगे शुभांशु

इस मिशन को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के Kennedy Space Center में लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन पर जाने वाले रॉकेट का नाम Falcon 9 है, जो एलन मस्क की कंपनी SpaceX का रॉकेट है. यह रॉकेट अपने साथ Dragon नाम के स्पेसक्राफ्ट को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लेकर जाएगा, जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला समेत कुल चार लोग सवाल होंगे. शुभांशु शुक्ला ने बताया ने बताया कि 14 दिन के इस मिशन के दौरान वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे.

इसके अलावा वो स्कूली बच्चों, टीचर्स और भारतीय स्पेस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि, मैं इस मिशन पर 1.4 अरब भारतीयों की उम्मीदों और सपनों को भी अंतरिक्ष में लेकर जा रहा हूं. मैं खुद को पृथ्वी और अंतरिक्ष के बीच में एक पुल के रूप में देखता हूं.” शुभांशु इस मिशन पर शनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन द्वारा बनाए गए कुछ खास प्रतीकों को भी अपने साथ लेकर जा रहे हैं, जो भारत की क्रिएटिविटी और इनोवेशन को दिखाता है. शुभांशु शुक्ला अपने मेंटर राकेश शर्मा के लिए एक खास स्मृति चिन्ह भी लेकर जा रहे हैं. शुभांशु ने बताया कि इस स्मृति चिन्ह का खुलासा वो मिशन से लौटने के बाद राकेश शर्मा से मिलने पर करेंगे. शुभांशु ने बताया कि राकेश शर्मा ने उन्हें ट्रेनिंग में बहुत मदद की है.

14 दिन में क्या होगा?

यह मिशन 14 दिनों तक चलेगा. इस दौरान एस्ट्रोनॉट्स माइक्रोग्रैविटी में फसल के बीजों और सूक्ष्मजीवों का विकास पर प्रयोग करेंगे, ताकि अंतरिक्ष में कृषि आदि की संभावनाओं का पता लगाया जा सके. इसके अलावा इस मिशन के दौरान माइक्रोग्रैविटी में मांसपेशियों के फंक्शन्स की भी स्टडी की जाएगी ताकि अंतरिक्ष में इंसानों के लंबे समय तक रहने का सिस्टम बनाया जा सके. इनके अलावा इस मिशन के दौरान कुछ नई टेक्नोलॉजी की खोज भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ISRO चेयरमैन ने गगनयान की टाइमलाइन का खुलासा किया: 2027 में भेजा जाएगा पहला ह्यूमन स्पेसक्राफ्ट

एक नजर