रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2023: एक बार फिर देहरादून में क्रिकेट के लीजेंड् इकठा हुए है। आज से वो अपनी बालेबाज और गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2023 के लिए भारतीय खिलाडियों के साथ बाहर के देशों के भी प्लेयर्स दून पहुंच गए है। आज से लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। तीन दिन में तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
इस टीम के बीच पहला मैच
बता दें की पिछले साल भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए पूर्व प्लेयर्स दून आए थे। रायपुर के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीग के तीनों मैच खेले जाएंगे। 24 से 26 नवंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे। जिसकी शुरुआत आज से होगी। शुक्रवार को भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स आपस में भिड़ेंगे।
कब और किसके बीच होंगे मैच
तो वहीं दूसरा मैच इंडिया कैपिटल्स और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला जाएगा। तो वहीं आखिरी दिन यानी 26 नवंबर को गुजरात जायंट्स और अर्बन राइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी।
बता दें छह टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए पांच शहर देहरादून, वायजाग, रांची, सूरत और जम्मू को चुना गया है। लीग की शुरुआत 18 नवंबर से हुई थी और इसका आखिरी मुकाबला नौ दिसंबर को होगा।
आज के मुकाबले की टीमें
मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), मोहम्मद कैफ, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर),रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, प्रवीण कुमार, कोरी एंडरसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, इमरान खान, थिसारा परेरा, पंकज सिंह, मिशेल मैक्लेनाघन, प्रवीण गुप्ता, परविंदर अवाना
भीलवाड़ा किंग्स की टीम: इरफान पठान (कप्तान), शेन वॉटसन, लेंडल सिमंस, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, सोलोमन मायर, पिनल शाह (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, इकबाल अब्दुल्ला, क्रिस बार्नवेल, अनुरीत सिंह, जेसल कारिया, प्रोस्पर उत्सेया, धम्मिका प्रसाद,
रयान साइडबॉटम, राहुल शर्मा, टिम मुर्टाघ