Homeउत्तराखण्ड न्यूजभारतीय सेना को अग्निवीरों के रूप में 282 नए जांबाज

भारतीय सेना को अग्निवीरों के रूप में 282 नए जांबाज

रानीखेत:देशभक्ति की धुन पर ये अग्निवीर रिक्रूट्स यहां बहादुरगढ़ द्वार से कदमताल कर अंतिम पग भर फौज का हिस्सा बन गए। कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में अग्निवीरों की यह दूसरी पासिंग आउट परेड हुई।

मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने नया जोश भरते हुए कहा- अग्निवीर प्रत्येक मोर्चे पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पग-पग पर अग्निपरीक्षा की चुनौतियां पार कर केआरसी की गौरवशाली सैन्य परंपरा और रेजिमेंट का सिर हमेशा ऊंचा रखें। केआरसी मुख्यालय का ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान एक बार फिर ऐतिहासिक पलों का गवाह बना।

सात माह का कड़ा प्रशिक्षण लेकर अग्निवीर रिक्रूट्स

देश की आन, बान व शान की रक्षा की शपथ लेकर भारतीय सेना का अंग बने। केआरसी कमांडेंट गौरव बग्गा ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। अग्निवीर संजय नेगी परेड कमांडर जबकि कैप्टन अरविंद सिंह परेड अधिकारी रहे। देश की सुरक्षा की कसमें खा के ये युवा जाबांज सेना में शामिल हो गए।

अब बटालियन में होगी तैनाती

इससे पूर्व प्रशिक्षण बटालियन कमांडर कर्नल (सेना मेडल) विक्रमजीत सिंह व डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया ने परेड का निरीक्षण किया। सभी 282 अग्निवीर जांबाज केआरसी व नागा रेजिमेंट की विभिन्न बटालियन में तैनाती लेंगे। इससे पूर्व बीती जुलाई में 751 अग्निवीर सेना में शामिल हुए थे।

एक नजर