आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन के बड़े अंतर से हरा फाइनल में जगह पक्की की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर भारत ने 397 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को भारत ने 48.5 ओवर में 327 रन पर समेट दिया. डेरेल मिचेल ने 134 रन की पारी खेली तो शमी ने कुल 7 विकेट झटके.
India vs New zealand Highlights:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन के बड़े अंतर से हरा फाइनल में जगह पक्की की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर भारत ने 397 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को भारत ने 48.5 ओवर में 327 रन पर समेट दिया. डेरेल मिचेल ने 134 रन की पारी खेली तो शमी ने कुल 7 विकेट झटके.
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैच में जीत मिली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. मैच से पहले पिच पर से घास हटा दी गई है. ऐसे में शायद यहां बड़ा स्कोर देखने को ना मिले. टूर्नामेंट की बात करें, तो वानखेड़े में पहली बार में औसतन 350 से अधिक रन बनते हैं. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और अपने सभी 9 मैच जीते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेगी. दूसरी ओर केन विलियम्सन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम ने अपने शुुरुआती चारों मैच जीत थे, लेकिन इसके बाद लगातार 4 हार के बाद टीम की लय बिगड़ गई थी. लेकिन कीवी टीम ने अंतिम मैच में जीत के साथ नॉकआउट राउंड में जगह बनाई. भारतीय टीम पिछले 2 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी. रोहित शर्मा ने 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम साउदी ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. अब गिल और विराट कोहली पर जिम्मेदारी आ चुकी है.
टीम इंडिया ने अंतिम बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. तब टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब भी जीता था. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से ही हार मिली थी. ऐसे में टीम इस हार का भी बदला लेना चाहेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 2015 और 2019 दोनों ही वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में उसे भारतीय टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी. न्यूजीलैंड का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा रहा है.
टीम इंडिया की प्लेइंग-XI की बात करें, तो इस मैच में शायद ही बदलाव हो. टीम 6 बैटर और 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. मौजूदा टीम की बात करें, तो विराट कोहली ही वानखेड़े में शतक लगा सके हैं. ऐसे में एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और माेहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.