भीमताल:प्रदेश में बाघ और तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल जिले में बीते एक महीने से बाघ और तेंदुए के हमले में चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। मंगलवार शाम को भीमताल में एक बार फिर से गुलदार ने एक युवती को अपना शिकार बनाया है।
भीमताल में आदमखोर वन्य जीव के कारण आतंक फैल गया है। तीन महिलाओं की मौत के बाद भी ये पता नहीं चल पाया है कि आदमखोर बाघ है या तेंदुआ है। मंगलवार शाम आदमखोर ने अपने घर के पास ही घास काट रही एक युवती पर हमला कर दिया। हमले में युवती की मौत हो गई।
मंगलवार शाम को आदमखोर ने करीब साढ़े चार बजे 19 वर्षीय निकिता शर्मा पर उसके घर के पास ही हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि निकिता अपने पड़ोसियों के साथ खेत में घास काटने जा रही थी। इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। निकिता की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव वालों ने आतंक से निजात दिलाने पर ही शव उठाने का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आदमखोर निकिता को घसीटते हुए करीब आधे किमी तक ले गया। निकिता के पीछे दौड़े पिता और गांव वालों के शोर मचाने के बाद आदमखोर वहां से भाग गया। हाल ही में निकिता ने 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। तीन भाई-बहनों में वो दूसरे नंबर की थी। उसकी बड़ी बहन चंडीगढ़ में नौकरी करती है और भाई पढ़ाई कर रहा है। जबकि उसके पिता किसान हैं।