Homeउत्तराखण्ड न्यूजनववर्ष के उत्सव के लिए हिमाचल-उत्तराखण्ड सज चुका, सैलानियों की भीड़; आज...

नववर्ष के उत्सव के लिए हिमाचल-उत्तराखण्ड सज चुका, सैलानियों की भीड़; आज शाम DJ की धुन पर मचाएंगे धमाल

शिमला/नैनीताल : नए साल के स्वागत के लिए हिमाचल और उत्तराखंड पूरी तरह तैयार हैं। शिमला, नैनीताल और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जश्न की धूम मचने वाली है। हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी ने सैलानियों का उत्साह और बढ़ा दिया है, जिससे लाखों पर्यटकों के पहाड़ी क्षेत्रों में उमड़ने की संभावना है।

हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी सैलानियों की संख्या

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली, चायल, कसौली और डलहौजी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नए साल की तैयारी के तहत होटलों में एडवांस बुकिंग जोरों पर हैं, और अधिकांश होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं। शिमला और मनाली में पर्यटक वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है और शिमला आने वाली सभी ट्रेनें भी पैक हो चुकी हैं।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने का क्रेज और बढ़ गया है। होटल कारोबारियों ने होटलों में न्यू ईयर पार्टी, डांस, डाइन और अन्य कार्यक्रमों की विशेष तैयारियां की हैं। जनवरी के पहले सप्ताह तक प्रदेश में सैलानियों की रौनक बनी रहेगी।

नैनीताल में नए साल का जश्न

नैनीताल में भी नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। शहर के अधिकांश बड़े होटलों में शतप्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं। होटलों ने लाइव म्यूजिक, गाला डिनर और डीजे के साथ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता और अन्य खेलों का आयोजन भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। मॉल रोड, ठंडी सड़क और नगर के अन्य हिस्सों को बिजली की मालाओं से सजाया गया है। इस वर्ष मॉल रोड पर 10 गैस हीटर की व्यवस्था की गई है ताकि पर्यटक ठंड से बच सकें।

शिमला रिज पर होगा नया साल का खास जश्न

शिमला के रिज मैदान पर नए साल के जश्न के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। होटल कारोबारियों ने इस स्थान पर विशेष पार्टियां आयोजित करने का प्लान बनाया है, जिसमें नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही, डीजे की धुनों पर पर्यटक थिरकते नजर आएंगे। होटलों में डाइन एंड डांस, गाला डिनर और मनोरंजन का आयोजन होगा। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में 31 दिसंबर के लिए 90% ऑक्यूपेंसी हो चुकी है, जबकि शहर से सटे छोटे-बड़े होटलों में भी 80 से 90% तक कमरे बुक हो चुके हैं।

नववर्ष का स्वागत, पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़

नए साल के जश्न के लिए हिमाचल और उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी है। शिमला, मनाली, नैनीताल और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों के आने से क्षेत्र में सैलानियों की रौनक बढ़ गई है। पर्यटकों के स्वागत के लिए सभी होटल, रेस्टोरेंट और पर्यटन स्थल सज गए हैं, और यहां पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल और उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम जुटना तय है, और इन क्षेत्रों में नए साल का उत्सव शानदार तरीके से मनाया जाएगा।

एक नजर