देहरादून: किसी भी आपदा के समय या उससे पहले नागरिकों को मोबाइल पर अलर्ट मिल जाए तो उससे सुरक्षा में मदद मिल सकती है। ऐसा ही प्रयास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के सहयोग से दूरसंचार विभाग कर रहा है। अलर्ट सिस्टम को पुख्ता बनाने के लिए ट्रायल किए जा रहे हैं। देहरादून क्षेत्र में यह अलर्ट बुधवार को सभी के मोबाइल पर जारी किया जाएगा।
बीएसएनएल के भवन में किया जाएगा अलर्ट का परीक्षण
अलर्ट का परीक्षण राजपुर रोड स्थित बीएसएनएल के भवन में किया जाएगा। सेल ब्राडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो हमें एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी मोबाइल नंबर पर अलर्ट करती है। यह अलर्ट एक सायरन के साथ में मोबाइल हैंडसेट पर कुछ संदेश के रूप में उपलब्ध होगा।
आपदा के खतरे से नागरिकों को करेगा आगाह
इसकी खास बात यह भी है कि यह बाहर से आए यात्रियों के मोबाइल पर भी उन्हें अलर्ट करेगा। ताकि आपदा के किसी भी गंभीर खतरे को लेकर नागरिकों को आगाह किया जा सके, उन्हें बचाव की राह दिखाई जा सके। इसके साथ ही सरकारी एजेंसियों के लिए यह अलर्ट राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रबंधन करने में मददगार साबित होगा।