पूरनपुर नैनवाल निवासी उमेश नैनवाल (45) की सोमवार देर रात कमलुवागांजा में रामलीला कार्यक्रम के दौरान उनके भाई दिनेश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.
हल्द्वानी के कमलुवागांजा में सोमवार रात रामलीला मंचन के दौरान अधिवक्ता उमेश नैनवाल (45) की हत्या कर दी गई। उनके सगे भाई दिनेश ने गोली मारी। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात में कई जगह छापेमारी की, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आ सका। उमेश रामलीला देखने पहुंचे थे, जबकि दिनेश पहले ही वहां मौजूद था।
उमेश इस बात से अंजान था. रात करीब 11 बजे दिनेश अचानक पीछे से आया और तमंचे से चचेरे भाई को गोली मार दी। भगदड़ मच गई और हत्यारा पिस्तौल छोड़कर भाग गया। घायल उमेश को कराडांगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उमेश एसडीएम कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करते थे. एसएसपी पीएन मीना भी मौके पर पहुंचे.