हैदराबाद: आज की भागमभाग भरी जिंदगी में सभी के पास समय बहुत कम है. इसलिए वह काम चुटकियों में करना चाहता है. इसी सिलसिले में रुपयों के लेनदेन का तरीका भी बदल गया है. लोग बैठे-बैठ यूपीआई के माध्यम से अपने परिजनों और मार्केंटिंग करते समय पेमेंट कर देते हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक अब यूपीआई पेमेंट में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जो अगले महीने 31 जुलाई से लागू होंगे. आइये डालते हैं एक नजर.
एनपीसीआई (NPCI) ने अपने नए सर्कुलर में इन बदलावों का जिक्र किया है. सर्कुलर में कहा गया कि अगर आप भी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम यूजर्स हैं, तो जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
ताजा जानकारी के मुताबिक यूपीआई यूजर्स अब एक ऐप पर 25 से ज्यादा बार पेमेंट नहीं कर पाएंगे. 31 जुलाई से इससे ज्यादा पेमेंट करने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं, यूजर्स एक दिन में 50 बार से ज्यादा बार अपने अकाउंट का बैलेंस भी चेक नहीं कर पाएंगे.
इसके अलावा एनपीसीआई (NPCI) ने कहा कि पीक ऑवर्स में और भी सख्ती बरती जाएगी. ये समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर रात करीब 9 बजकर 30 मिनट तक होगा. इस दौरान यूजर्स बार-बार अपने ट्रांजैक्शन की डिटेल्स चेक ना करें. वहीं अगर कोई सर्विस काम नहीं कर रही है तो घबराएं मत.
यह भी जानें
वहीं, जो कस्टमर्स SIP समेत अन्य सर्विस के लिए यूपीआई ऑटोपे प्रयोग करते हैं, उनके लिए नए नियम लागू किए गए हैं. बता दें, यह सब कार्य अब सिर्फ नॉन पीक ऑवर्स में ही होंगे. NPCI के मुताबिक एक ऑटो-पे मैंडेट के लिए केवल एक ही बार प्रयास करना होगा.
स्टेटस चेक करने पर भी लगेगी पाबंदी
वहीं, अगर कोई ट्रांजैक्शन फेल हो जाती है या पेंडिंग शो करती है तो उसको भी चेक करनी की लिमिट तय की गई है. दो घंटे के भीतर अधिकतम तीन बार ही पेमेंट स्टेटस चेक किया जा सकेगा.
पेमेंट मे समय की अवधि घटाई गई
इससे पहले एनपीसीआई ने ट्राजैक्शन टाइम में भी बदलाव किए हैं. अब कोई भी पेमेंट 10 से 15 सेकेंड में ही पूरा हो जाएगा. पहले ये 30 सेकेंड लेता था. यानि अब पेमेंट आधे समय में ही हो जाएगा. वहीं, लेनदेन के आंकड़ों की बात करें तो यह 33 फीसदी बढ़ गया है. पिछले महीने मई में 33 फीसदी बढ़कर लेनदेन की संख्या 1868 करोड़ हो गई है. इससे पहले 23 फीसदी का आंकड़ा था. वहीं, एनपीसीआई में अब पेमेंट भी सिक्योर हो गया है. अब गलत शख्स को पेमेंट की नौबत ही नहीं आएगी. इसके लिए अब सिर्फ केवल अंतिम लाभार्थी का नाम ही दिखाई पड़ेगा. इसका मतलब जिसको भुगतान करना है, उसीका नाम दिखाई देगा.
पढ़ें: 3000 रुपये से ज्यादा के UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज? वित्त मंत्रालय ने दी सफाई, पेटीएम के शेयर टूटे
आप भी दिन में कई बार चेक करते हैं अकाउंट बैलेंस तो छोड़ दीजिए आदत, 1 तारीख से बदल रहा नियम