HomeबिजनेसUPI यूजर्स ध्यान दें! एक अगस्त से लागू होंगे नए नियम, जानें...

UPI यूजर्स ध्यान दें! एक अगस्त से लागू होंगे नए नियम, जानें क्या होंगे बदलाव?


नई दिल्ली: अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए फोनपे, गूगल पे या पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको इन ऐप्स के इस्तेमाल का तरीका बदलना पड़ सकता है. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक अगस्त 2025 से यूपीआई से डुड़े कुछ नए नियम लागू करने जा रही है. इससे UPI से ट्रांजैक्शन की तरीका थोड़ा बदल जाएगा.

जानकारी के मुताबिक NPCI अब नए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) नियमों को बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSPs) के लिए लागू करेगी. इसका उद्देश्य UPI सिस्टम को और ज्यादा तेज, सिक्योर और भरोसेमंद बनाना है, ताकि सर्वर डाउन या आउटेज जैसी दिक्कतों से बचा जा सके.

ऐसे में इस बदलाव का असर UPI यूजर्स के डिजिटल पेमेंट पर पड़ेगा. बता दें कि यह बदलाव आगले महीने से लागू हो जाएंगे. इसके कारण बैलेंस चेक करने की लिमिट, ऑटोपे पेमेंट टाइम स्लॉट और पेमेंट के स्टेटस चेक करने की लिमिट जैसे बदलाव होंगे, जिनका यूजर्स पर सीधा प्रभाव पड़ेंगा.

बैलेंस चेक करने पर लिमिट
रिपोर्ट के मुताबिक इन बदलाव के बाद यूजर्स UPI ऐप से एक दिन में सिर्फ 50 बार तक ही बैलेंस चेक कर सकेंगे. इससे बार-बार होने वाले API कॉल्स कम होंगे और सिस्टम स्लो नहीं होगा.

फंसे हुए पेमेंट की स्टेटस चेक करने पर लगेगी लिमिट
अगर किसी यूजर का कोई पेमेंट अटक गया है, तो उसका स्टेट्स वह सिर्फ 3 बार ही चेक कर सकेगा. इतना ही नहीं यूजर को हर स्टेटस चेक के बीच कम से कम 90 सेकंड का गैप रखना होगा.

लिंक्ड अकाउंट्स की जानकारी देखने पर लिमिट
इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर किन-किन बैंक अकाउंट्स से जुड़ा है, यह जानकारी भी यूजर्स एक दिन में 25 बार ही देख पाएंगे.

ऑटोपे पेमेंट के लिए टाइम स्लॉट
कुछ यूजर्स Netflix, SIP जैसी सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्रोडक्ट्स के लिए ऑटो डेबिट पेमेंट्स फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अब यह सेवा नॉन-पीक टाइम में ही प्रोसेस होगी. यानी नए बदलाव के बाद ऑटो पे फैसेलिटी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9 बजकर 30 मिनट उपलब्ध होगी.

UPI-ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर NPCI के सुझाव
देशभर बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड और ठगी के मामलों के मद्देनजर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी टिप्स शेयर किए हैं.

  • यूजर्स को सिर्फ भरोसेमंद ऐप और वेबसाइट से ही पेमेंट करना चाहिए.
  • साथ ही किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें.
  • प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर ऐप का पब्लिशर चेक करें.
  • APK फाइल्स या SMS, ईमेल या सोशल मीडिया से भेजे गए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
  • पेमेंट से पहले डिटेल्स जरूर चेक करें.
  • UPI पिन या OTP किसी से भी शेयर न करें.
  • SMS और ऐप नोटिफिकेशन को ऑन रखें.
  • हर अलर्ट को ध्यान से पढ़ें और कुछ भी गलत या संदिग्ध लगे तो तुरंत अपने बैंक या पेमेंट ऐप से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- क्या है ESI की SPREE योजना ? क्या है इसकी खासियत और कौन कर सकता है इसमें रजिस्ट्रेशन?

एक नजर