Homeबिजनेसइस देश ने पर्यटकों के लिए मुफ्त हवाई यात्रा का किया ऐलान,...

इस देश ने पर्यटकों के लिए मुफ्त हवाई यात्रा का किया ऐलान, मुफ्त मिलेगी हवाई यात्रा


नई दिल्ली: आपने यूरोपीय देश लक्जमबर्ग के बारे में तो पढ़ा ही होगा. जहां लोगों के लिए ट्रेन और बस जैसे सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से मुफ़्त कर दिए गए हैं. इन सुविधाओं का लाभ न सिर्फ देश के नागरिकों को मिलता है.

बल्कि अगर कोई बाहर से घूमने जा रहा है, तो उसे भी ये सारी सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं. लेकिन, एशिया के एक देश ने इन सबसे आगे बढ़कर घोषणा की है. अब इस देश में बाहर से आने वालों के लिए हवाई यात्रा पूरी तरह से मुफ्त होगी. सरकार को ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा और इसके पीछे क्या मकसद है?

जापान की सरकारी विमानन कंपनी जापान एयरलाइंस ने यह घोषणा की है. एयरलाइंस ने कहा है कि उनके देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों को अनोखी जगहों पर जाने के लिए मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

जापान एयरलाइंस (JAL) ने अपनी योजना का खुलासा करते हुए कहा कि ऐसे विदेशी पर्यटक जिन्होंने इस एयरलाइंस के जरिए अपनी राउंडट्रिप टिकट बुक की है. उन पर्यटकों को देश के 60 पर्यटन स्थलों में से किसी एक की मुफ्त एकतरफा हवाई यात्रा कराई जाएगी.

एयरलाइन का कहना है कि यह कोई मार्केटिंग स्टंट नहीं, बल्कि पर्यटकों को सुविधा देने के लिए है.

ऐसा ऐलान क्यों किया गया
जापान एयरलाइंस ने देश के प्रमुख शहरों पर विदेशी पर्यटकों का बोझ कम करने के लिए ऐसा ऐलान किया है. जापान आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है. साल 2024 में ही 3.69 करोड़ विदेशी पर्यटक जापान आए, जो पिछले साल से 47 फीसदी ज्यादा था.

दिलचस्प बात यह है कि इनमें से ज्यादातर पर्यटक टोक्यो, क्योटो और ओसाका जैसे प्रमुख शहरों में ही घूमते रहे. इससे स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हुई और बढ़ती भीड़ के कारण पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसलिए जापान एयरलाइंस ने पर्यटकों को अनोखी जगहों पर भेजने के लिए मुफ्त हवाई यात्रा की पेशकश की है.

एक नजर