Homeबिजनेसबैंक में इस सप्ताह तीन दिन नहीं होगा कामकाज, जानिए किस वजह...

बैंक में इस सप्ताह तीन दिन नहीं होगा कामकाज, जानिए किस वजह से रहेंगे बंद


नई दिल्ली: जून 2025 का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और इस सप्ताह भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में 3 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. संत गुरु कबीर जयंती के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको भी इस सप्ताह बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इन कामों को समय रहते निपटा लें वरना आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

जून 2025 में बैंक हॉलिडे

प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

इस सप्ताह तीन दिन बैंक बंद रहेंगे

  • 11 जून 2025 (बुधवार)- संत गुरु कबीर जयंती/सागा दावा (इस दिन सिक्किम (गंगटोक) और हिमाचल प्रदेश (शिमला) में बैंक बंद रहेंगे. यह बैंकिंग अवकाश संत गुरु कबीर जयंती और सागा दावा के अवसर पर मनाया जाएगा)
  • 14 जून 2025 (शनिवार), दूसरा शनिवार- आरबीआई के नियमों के अनुसार, देश भर के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
  • 15 जून 2025 (रविवार), साप्ताहिक अवकाश- रविवार को सभी बैंकों में नियमित साप्ताहिक अवकाश रहता है.

यह अवकाश RBI के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट श्रेणी के अंतर्गत आता है.

संत गुरु कबीर जयंती 2025
कबीर जयंती, जिसे कबीर प्रकट दिवस के रूप में भी जाना जाता है. भारत में एक प्रसिद्ध कवि और रहस्यवादी संत कबीर के प्रकट होने के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. यह हिंदू महीने ज्येष्ठ की पूर्णिमा के दिन साल में एक बार मनाया जाता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मई या जून का महीना है. उपासकों का मानना ​​है कि कबीर का जन्म इसी दिन 1398 ई. में हुआ था. कहा जाता है कि कबीर सतलोक से प्रकाश का शरीर धारण करके आए थे और कमल के फूल पर अवतरित हुए थे.

एक नजर