Stock Market Update 23 July 2025: इंडिया के शेयर मार्केट में आज सुबह तेजी दिखी. बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआत मजबूती के साथ हुई. 265 अंक ऊपर उठकर सेंसेक्स 82,451 पर खुला. वहीं निफ्टी 79 अंक ऊपर 25,139 पर खुला.
बैंक निफ्टी में सुबह 162 अंकों की उछाल आई. बैंक निफ्टी 56,918 पर खुला. वहीं करेंसी मार्केट में रुपया 4 पैसे कमजोर हुआ. रुपया 86.41 रुपए पर खुला. रियल्टी इंडेक्स में डेढ़ पर्सेंट की गिरावट दिखी. लेकिन ऑटो, फार्मा, आईटी, मीडिया में तेजी दिखाई दी.
गौर करें तो मंगलवार को S&P 500 में भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी. वहीं डाओ 180 अंकों की तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ था.वहीं लगातार 6 दिन हाई छूने के बाद नैस्डैक 80 अंक गिर गया था.
उधर देखें तो घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को ग्लोबल बाजारों से तेजी है. GIFT निफ्टी 70 अंक चढ़कर 25150 के अंक को पार करते दिखा. वहीं 75 अंक ऊपर डाओ फ्यूचर्स भी था. यूएस के ट्रेड डील के ऐलान से निक्केई ने लगाई 950 अंकों छलांग लगाई थी.
कमोडिटी बाजार पर नजर डालने पर घरेलू बाजार में चांदी ने 1 लाख 16 हजार 196 रुपए का लाइफ हाई छुआ था. वहीं सोना भी हजार रुपए उछल कर एक लाख के ऊपर पहुंच गया है.
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5 वीक की हाई पर और चांदी 14 साल की ऊंचाई पर थी. कच्चे तेल की बात करें तो वो 69 डॉलर के नीचे था. घरेलू फंड्स की लगातार 12वें दिन खरीदारी जारी रही. कुल 5200 करोड़ की बाजार में खरीदारी की. FIIs की बात करें तो मंगलवार को करीब 5900 करोड़ की बिकवाली की.
कल Paytm, KEI Industries, Dixon Tech और Dalmia Bharat ने दमदार नतीजे पेश किए. IRFC भी कल काफी मजबूत रहा.
वहीं आज निफ्टी में Dr Reddy’s, Infosys और Tata Consumer के नतीजे आएंगे. F&O में Oracle, Syngene, Coforge, Persistent और SRF के नतीजों पर बाजार की खास नजर रहेगी. उधर अगले हफ्ते देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का IPO आ सकता है. कंपनी 4000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल करेगी.
कल यानी मंगलवार की बात करें तो निजी बैंकों और इटरनल (जोमैटो) के मजबूत पहली तिमाही के नतीजों से सेंसेक्स में मिलाजुला कारोबार किया. हालांकि, शुरुआती ये तेजी से चले थे, मगर बाद में बाजार स्थिर हो गया.
वहीं क्षेत्रीय स्तर पर प्राइवेट बैंक, निफ्टी मेटल और तेल एवं गैस सूचकांकों में बढ़त दिखाई दी. ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रेड रहे. वहीं इटरनल सबसे अधिक लाभ में रहा, जिसने व्यापार और खाद्य वितरण के कारण राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी के बाद सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था. वहीं बीते सत्र में भारतीय मार्केट बढ़त के साथ क्लोज हुए थे. इसकी वजह ये थी कि प्रमुख बैंकिंग कंपनियों आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के उम्मीद से बेहतर नतीजों ने उत्साहित किया था.
ये भी पढ़ें- Share Market: जानें आज किन शेयरों ने कराई कमाई और कितनों ने डुबोया