Homeबिजनेसस्मॉल सेविंग स्कीम: सिर्फ ब्‍याज से होगी 82 हजार रुपये की बंपर...

स्मॉल सेविंग स्कीम: सिर्फ ब्‍याज से होगी 82 हजार रुपये की बंपर कमाई, जानें कौन और कितना कर सकता है निवेश


नई दिल्ली: किसी भी आर्थिक लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए एक अच्‍छे अमाउंट की जरूरत होती है. घर खरीदने से लेकर कार खरीदने तक एक बड़े अमाउंट की आवश्‍यकता होती है, जिसे आप सिर्फ सैलरी से हासिल करना मुश्किल होता है. ऐसे में कुछ लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP करवाते हैं, ताकि भविष्‍य में वे अपने फाइनेंशियल गोल हासिल कर सकें.

वहीं, कुछ लोग रिस्‍क लिए बिना मोटी रकम हासिल करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकारी योजनाएं काफी कारगर साबित हो सकती हैं. अगर आप भी बिना रिस्क के मोटी कमाई चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. इनके लिए आप अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.

सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम
इन योजनाओं में सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) सबसे पॉपुलर है.इस योजना के तहत आप एकमुश्‍त पैसा जमा करके मोटी इनकम कर सकते हैं. इस योजना को सीनियर सिटीजन के लिए तैयार किया गया है. यह योजना 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के लिए कम से कम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश लिमिट 30 लाख रुपये है.

कितना होता है मैच्‍योरिटी पीरियड?
इस योजना के तहत मैच्‍योरिटी पीरियड 5 साल के लिए है, लेकिन आप चाहें तो इसे तीन साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.इस योजना के तहत सरकार की ओर से 8.2 फीसदी ब्‍याज दी जाती है. इसके लिए तिमाही के आधार पर इसके ब्‍याज को तय किया जाता है और सालाना आधार पर ब्‍याज जारी किया जाता है.

कौन ओपन करवा सकता है अकाउंट?
इस स्कीम के लिए भारत का कोई भी सीनियर सिटीजन अपना अकाउंट ओपन करवा सकता है. स्कीम में ज्‍वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी मिलती है. 55 साल से अधिक और 60 साल से कम उम्र के रिटायर कर्मचारी भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

हालांकि, इसके लिए रिटायरमेंट लाभ प्राप्त होने के एक महीने के भीतर निवेश करना होगा. इसके अलावा 50 वर्ष से अधिक और 60 साल से कम आयु के रिटायर डिफेंस कर्मचारी भी इसी शर्त के साथ इसमें इंवेस्ट कर सकते हैं.

क्या समय से पहले बंद कर सकते हैं अकाउंट?
इस योजना के तहत 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के सालाना निवेश पर टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. इसे अकाउंट ओपन करने की डेट के बाद किसी भी समय बंद किया जा सकता है. अगर कोई शख्स अकाउंट को एक साल से पहले बंद करवाता है, तो उसे कोई ब्याज नहीं मिलेगा और अगर अकाउंट में कोई ब्याज दिया जाता है, तो उसे मूलधन से वसूल किया जाएगा.

वहीं, अकाउंट ओपेन करने की डेट से 1 साल के के बाद और 2 साल से पहले बंद करने पर मूलधन से 1.5 प्रतिशत के बराबर राशि काट ली जाएगी. इसी तरह 2 साल के बाद लेकिन 5 साल से पहले अकाउंट बंद करने पर मूलधन से 1 फीसदी के बराबर राशि कट जाएगी.

कैसे होगी 82 हजार की कमाई?
अगर कोई शख्स इस योजना में एकमुश्‍त दस लाख रुपये का निवेश करता है तो 8.2 फीसदी ब्‍याज के आधार पर लगभग 20,500 का त्रैमासिक ब्याज मिलेगा.इस तरह सालाना उसे 82,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- 7वें वेतन आयोग का आखिरी महंगाई भत्ता, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी, केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले

एक नजर