हैदराबाद: आज के जमाने में हर कोई सेविंग पर ज्यादा ही ध्यान देने लगा है. आमदनी कम हो या ज्यादा लोगों की निवेश के प्रति रुचि कम नहीं हो रही है. जानकारी के मुताबिक आज के समय में मार्केट में ऐसी तमाम निवेश की योजनाएं चल रही है, जिनमें महज 500 रुपये का निवेश किया जा सकता है और इसे लगातार चलाया जाए तो लाखों का एक मोटा फंड जोड़ा जा सकता है.
वैसे पहले के समय में लोग निवेश को सिर्फ अमीरों की चीज समझते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. आज के दौर में हर शख्स जल्द से जल्द अमीर बनने के सपने संजो रहा है. चलिए आपको बताते हैं महज 500 रुपये के निवेश की कुछ योजनाएं, जिससे आप एक अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं.
- SIP यानि सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP)
आज हर कोई एसआईपी (SIP) को जानता है. इससे निवेश करके कोई भी शख्स अपने लिए फंड तैयार कर सकता है. जानकारी के मुताबिक यह उन लोगों के लिए मुनाफे का सौदा है, जो शेयर मार्केट का लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन बिना जोखिम मोल लिए.
ये जानना होगा कि यह काम कैसे करती है
आपको बता दें, कि अकाउंट होल्डर के खाते से एक निश्चित तारीख पर एक राशि काटी जाती है. यह रकम म्युचुअल फंड स्कीम में जाती है. इसमें बाजार का खतरा तो है, लेकिन यह अच्छा रिटर्न देती है. मार्केट के जानकार बताते हैं कि यह एक लंबी प्रक्रिया है. इस दौरान 12 से 15 फीसदी तक रिटर्न मिलता है.
अब आपने अगर SIP में 500 रुपये का निवेश 15 साल तक किया तो आपका कुल निवेश होगा मात्र 90 हजार रुपये और आपको रिटर्न समेत मिलेंगे करीब 2 लाख रुपये. यही आपने अगर इसे 20 साल तक चलाया तो आपके निवेश की राशि हुई 1 लाख 20 हजार रुपये और मैच्योरिटी पर मिलेंगे करीब 4 लाख 60 हजार रुपये. वहीं, इसे 25 साल तक जारी रखा तो आपके निवेश की राशि होगी 1लाख 50 हजार रुपये और आपका फंड तैयार होगा करीब साढ़े 8 लाख रुपये. यह उन लोगों के लिए हो, जो थोड़ा जोखिम लेकर लंबे समय तक निवेश करने की सोचते हैं. - अब बात करते हैं पीपीएफ यानि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड की
यह भी एक छोटी बचत योजना है. यहां नुकसान कम और फायदा ज्यादा होता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह सरकारी योजना है. इसमें आपकी राशि डूब नहीं सकती. आज के समय में इस योजना का अकाउंट किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता है. पहले ये सिर्फ पोस्ट ऑफिस में खुलता था. इसमें मिनिमम 500 रुपय से शुरूआत कर सकते हैं. वहीं, सालभर में करीब 1 लाख 50 हजार रुपये ही निवेश करते हैं. इस समय सरकार इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. यह स्कीम 15 साल के लिए होती है. वहीं, 15 साल पूरे होने पर इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.
अब जानिए कैसे होगा कैलकुलेट
अगर कोई आदमी हर महीने 500 रुपये की राशि ही पीपीएफ अकाउंट में डालता है तो सालभर में 6 हजार रुपये जमा हुए. 15 साल बाद उसका कुल निवेश होगा मात्र 90 हजार रुपये और ब्याज समेत मिलेंगे 1 लाख 62 हजार रुपये से ज्यादा. वहीं, अगर 20 साल तक जमा किया तो निवेश होगा 1 लाख 20 हजार रुपये और मैच्युरिटी पर मिलेंगे 2 लाख 66 हजार से ज्यादा. वहीं, बात 25 साल की करें तो निवेश होगा 1 लाख 50 हजार रुपये और मिलेंगे 4 लाख 12 हजार से ज्यादा. इससे यह भी फायदा होगा कि आपका टैक्स बचेगा. - सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार की इस योजना में बेटी के लिए निवेश किया जाता है. यह भी एक छोटी बचत योजना है. यह स्कीम बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और शादी-ब्याह के लिए काफी फायदेमंद है. इसका खाता भी पोस्ट ऑफिस या किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता है. बेटी के जन्म के साथ ही यह खाता खुलवाया जाता है और बेटी के 10 साल पूरे होने तक खुलवाया जा सकता है. इसमें महज 250 रुपये से निवेश किया जा सकता है. इस समय सरकार इस पर 8.2 फीसदी ब्याज दे रही है. जानकारी के मुताबिक बेटी के 18 साल पूरे होने तक निवेश किया जाता है और 21 साल पूरे होने पर राशि मैच्योर होती है.
अब जानिए निवेश पर कितनी मिलेगी राशि
अगर आप हर महीने बेटी के नाम पर 500 रुपये का निवेश करते हैं तो 15 साल तक आपने जमा किया मात्र 90 हजार रुपये. मैच्योरिटी पूरे होने पर आपको मिलेंगे करीब 2 लाख 77 हजार रुपये से अधिक. इसमें सिर्फ 15 साल ही निवेश की परमीशन होती है, लेकिन खास बात यह है कि सरकार 21 साल तक ब्याज देती रहती है. - पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD Scheme)
यह सबसे पुरानी और छोटे समय के लिए कारगर स्कीम है. यह भी 5 साल की स्कीम है. इसमें हर महीने एक निश्चित राशि आपके अकाउंट में जमा होती है और इस समय सरकार इस पर करीब 6.7 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. अगर कोई व्यक्ति माज्ञ 500 रुपये जमा करता है तो कुल निवेश हुआ महज 30 हजार रुपये और 5 साल बाद मैच्युरिटी पर मिलेंगे 35 हजार से ज्यादा. 5 हजार से ज्यादा ब्याज मिलेगा.
पढ़ें: 1 जुलाई 2025 से सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% से कम ब्याज मिलेगा?